May 1, 2024

सोने से भी ज्यादा कमाई कराती ये है चीज, रिस्क का जीरो पर्सेंट चांस

Ramanuj Singh

9 साल में तिगुनी हो जाती है सोने की कीमत

सोने की कीमत प्रत्येक 9 साल में तिगुनी रफ्तार बढ़ रही है।

Credit: Canva

2015 में 24000 थी 74 हजार तक पहुंच गई

सोने की कीमत अप्रैल 2024 तक 74000 तक पहुंच गई थी जबकि 2015 में इसकी कीमत 24740 रुपए थी।

Credit: Canva

सोने से भी तेज बढ़ती है जमीन की कीमत

जमीन ऐसी चीज हैं जिसकी कीमत सोने से भी तेज गति से बढ़ती है।

Credit: Canva

जमीन की कीमत तेज बढ़ने की कई वजहें

जमीन की कीमत सोने से भी तेज रफ्तार से बढ़ने की कई वजहें हैं।

Credit: Canva

रिहायशी इलाकों में तेजी से बढ़ती हैं जमीन की कीमतें

अगर कहीं रिहायशी इलाके डेवलप होते हैं तो वहां जमीन की कीमत जल्द दोगुनी तिगुनी हो जाती है।

Credit: Canva

​ तेजी से बढ़ती है हाईवे के पास की जमीन की कीमत

अगर किसी एरिया से हाईवे गुजरती है तो उसके आस-पास की जमीन की कीमतें तुरंत कई गुना बढ़ जाती हैं।

Credit: Canva

पास में अगर एयरपोर्ट हो तो जमीन की कीमत में आता है उछाल

अगर किसी इलाके में एयरपोर्ट का निर्माण होता है तो वहां जमीन खरीदने की मारामारी होने लगती हैं, जिसकी वजह से जमीन की कीमतें बढ़ जाती हैं।

Credit: Canva

​​ इंडस्ट्री के पास की जमीन के भाव में तुरंत उछाल आता है​

अगर किसी इलाके में इंडस्ट्री स्थापित होती है तो उस आस-पास के इलाके में लोगों बसने लगते हैं जिससे जमीन की कीमतें तेजी से बढ़ती हैं।

Credit: Canva

जनसंख्या के दबाव से जमीन के भाव में तेजी

बढ़ती जनसंख्या के दबाव की वजह से जमीन की डिमांड भी बढ़ती है, जिससे कीमतें तेजी से बढ़ती हैं।

Credit: Canva

जमीन में निवेश सबसे सुरक्षित

जमीन में निवेश सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है, क्योंकि कभी भी इसकी कीमत कम नहीं होती है, इसलिए भी इसकी कीमत बढ़ती है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: भारत की शान हैं ये होटल, ताज को भी जाएंगे भूल, किराया केवल इतना