घर वापसी पर 27 साल की लड़की को मिली 27000 करोड़ की जिम्मेदारी, फुल फिल्मी है कहानी

Kashid Hussain

Oct 29, 2024

​वतन लौट आते हैं​

कई लोग भारत में बिजनेस करने के लिए विदेश से अपने वतन लौट आते हैं। इनमें से एक हैं लक्ष्मी वेणु

Credit: TNN/iStock

​वेणु श्रीनिवासन​

लक्ष्मी वेणु TVS Motor के चेयरमैन एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन की बेटी हैं, जिनकी नेटवर्थ 38676 करोड़ रु है

Credit: TNN/iStock

धनरेतरस पर सोने के रेट

​लक्ष्मी 2010 में भारत लौटीं​

लक्ष्मी 2010 में भारत लौटीं और उन्हें टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड का जॉइंट एमडी बना दिया गया। तब वे सिर्फ 27 साल की थीं

Credit: TNN/iStock

​2022 में कंपनी की एमडी बनीं​

2022 में वे कंपनी की एमडी बनीं और आज भी इसी पद पर हैं। टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड का नाम पहले सुंदरम क्लेटन लिमिटेड था

Credit: TNN/iStock

You may also like

जंग में उलझे यूक्रेन में सोने-चांदी का र...
पाकिस्तान ने चीन से मांगे 10 अरब युआन, ज...

​टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड​

टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड टीवीएस ग्रुप का हिस्सा है। आज टीवीएस होल्डिंग्स की मार्केट कैप 27375 करोड़ रु है

Credit: TNN/iStock

​टी.वी. सुंदरम अयंगर​

टीवीएस ग्रुप की शुरुआत 1911 में चेन्नई में लक्ष्मी के परदादा टी.वी. सुंदरम अयंगर ने की थी

Credit: TNN/iStock

​TAFE मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स की डिप्टी एमडी​

लक्ष्मी TAFE मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स की डिप्टी एमडी भी हैं। लक्ष्मी वेणु के भाई सुदर्शन वेणु टीवीएस ग्रुप के एमडी हैं

Credit: TNN/iStock

​कहां से की पढ़ाई​

चेन्नई में स्कूलिंग के बाद लक्ष्मी ने येल यूनिवर्सिटी (यूएस) से इकोनॉमिक्स में बैचलर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरविक (इंग्लैंड) से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में डॉक्टरेट किया

Credit: TNN/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जंग में उलझे यूक्रेन में सोने-चांदी का रेट कितना, भारत से कम या ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें