Oct 15, 2023
Forbes India Rich List 2023 आ गई है, जिसमें देश के 100 सबसे अमीर लोगों में कुछ नए अरबपति शामिल हुए हैं
Credit: iStock
इनमें किसान के बेटे 74 वर्षीय केपी रामासामी शामिल हैं। वे कपड़ा और चीनी निर्माता केपीआर मिल के फाउंडर-चेयरमैन हैं
Credit: BCCL
70 के दशक में रामासामी ने अपने बिजनेस के सफर की शुरुआत 8000 रु का कर्ज लेकर की थी
Credit: iStock
रामासामी एक कॉलेज ड्रॉप आउट हैं, मगर आज उनकी कंपनी भारत की सबसे बड़ी गारमेंट एक्सपोर्ट एंटरप्राइज है
Credit: BCCL
केपीआर मिल सालाना लगभग 12.8 करोड़ गारमेंट का प्रोडक्शन करती है, जिसमें स्पोर्ट्स वियर से स्लीप वियर शामिल हैं
Credit: iStock
उनके ये गारमेंट दुनिया के बड़े-बड़े रिटेलर्स के स्टोर्स में पहुंचते हैं, जिनमें H&M, Marks & Spencer और Walmart शामिल हैं
Credit: iStock
2019 में केपीआर ने Faso नाम से पुरुषों के लिए इनरवियर ब्रांड भी लॉन्च किया
Credit: iStock
केपीआर मिल बुने हुए कपड़े, कपास और पॉलिएस्टर यार्न का भी प्रोडक्शन करती है। फोर्ब्स के अनुसार केपी रामासामी की नेटवर्थ 19133 करोड़ रु है
Credit: istock/bccl
1984 में शुरू हुई 2007 में केपीआर मिल स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुई। आज इसकी मार्केट कैपिटल 25,673.65 करोड़ रु है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स