Aug 31, 2023
भारत का इतिहास कोहिनूर के बिना अधूरा है। कोहिनूर आज इंग्लैंड में है और भारत इस पर अपना दावा करता है
Credit: Twitter
कोहिनूर एक फारसी शब्द है, जिसका मतलब है रोशनी का पहाड़
Credit: iStock
इतिहासकारों के मुताबिक कोहिनूर गोलकुंडा किले के पास कोल्लूर खदान से मिला था, जो आज आंध्र प्रदेश में है
Credit: BCCL
मगर यह हीरा मुगलों तक कैसे पहुँचा ये कहानी काफी दिलचस्प है। मुगल राजाओं में सबसे पहले कोहिनूर शाहजहाँ को मिला
Credit: BCCL
गोलकुंडा के सुल्तान अब्दुल्ला कुतुब शाह ने मीर जुमला को अपनी रियासत का वजीर यानी मंत्री बनाया था
Credit: Twitter
मीर जुमला ईरान से भारत आया था और उसी ने कोहिनूर शाहजहाँ को बतौर गिफ्ट दिया था
Credit: iStock
मीर जुमला सुल्तान अब्दुल्ला की हुकूमत खत्म करना चाहता था, इसलिए उसने शाहजहां को ये हीरा दिया और उसका ध्यान गोलकुंडा की तरफ आकर्षित किया
Credit: Twitter
शाहजहाँ ने इस हीरे को मयूर सिंहासन में जड़वा दिया था, जो उसके बाद मुगल राजा मुहम्मद शाह के पास आया
Credit: iStock
1739 में नादिर शाह कोहिनूर को लूटकर अपने साथ ईरान ले गया और उसके बाद अफगानिस्तान के राजा शुजाशाह ने इसे महाराजा रणजीत सिंह को लौटाया
Credit: Twitter
मगर अंग्रेजों की नजर इस नायाब हीरे पर पड़ी और उन्होंने कोहिनूर को इंग्लैंड पहुँचा दिया
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स