शाहजहां नहीं ये शख्स था कोहिनूर का असली मालिक, बादशाह को इसलिए दिया था गिफ्ट

Kashid Hussain

Aug 31, 2023

​कोहिनूर आज इंग्लैंड में है​

भारत का इतिहास कोहिनूर के बिना अधूरा है। कोहिनूर आज इंग्लैंड में है और भारत इस पर अपना दावा करता है

Credit: Twitter

Who is Vinod Adani

​कोहिनूर एक फारसी शब्द है​

कोहिनूर एक फारसी शब्द है, जिसका मतलब है रोशनी का पहाड़

Credit: iStock

कहां से मिला कोहिनूर

इतिहासकारों के मुताबिक कोहिनूर गोलकुंडा किले के पास कोल्लूर खदान से मिला था, जो आज आंध्र प्रदेश में है

Credit: BCCL

1 सितंबर से होंगे ये बदलाव

​हीरा मुगलों तक कैसे पहुँचा​

मगर यह हीरा मुगलों तक कैसे पहुँचा ये कहानी काफी दिलचस्प है। मुगल राजाओं में सबसे पहले कोहिनूर शाहजहाँ को मिला

Credit: BCCL

​रियासत का वजीर​

गोलकुंडा के सुल्तान अब्दुल्ला कुतुब शाह ने मीर जुमला को अपनी रियासत का वजीर यानी मंत्री बनाया था

Credit: Twitter

​मीर जुमला ईरान से भारत आया​

मीर जुमला ईरान से भारत आया था और उसी ने कोहिनूर शाहजहाँ को बतौर गिफ्ट दिया था

Credit: iStock

​सुल्तान अब्दुल्ला की हुकूमत खत्म करना चाहता था​

मीर जुमला सुल्तान अब्दुल्ला की हुकूमत खत्म करना चाहता था, इसलिए उसने शाहजहां को ये हीरा दिया और उसका ध्यान गोलकुंडा की तरफ आकर्षित किया

Credit: Twitter

​मुहम्मद शाह के पास आया​

शाहजहाँ ने इस हीरे को मयूर सिंहासन में जड़वा दिया था, जो उसके बाद मुगल राजा मुहम्मद शाह के पास आया

Credit: iStock

​नादिर शाह ले गया ईरान

1739 में नादिर शाह कोहिनूर को लूटकर अपने साथ ईरान ले गया और उसके बाद अफगानिस्तान के राजा शुजाशाह ने इसे महाराजा रणजीत सिंह को लौटाया

Credit: Twitter

आज कहां ये हीरा

मगर अंग्रेजों की नजर इस नायाब हीरे पर पड़ी और उन्होंने कोहिनूर को इंग्लैंड पहुँचा दिया

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी-SRK भी दुबई के इस एरिया के दीवाने, 200 करोड़ में घर, फिर भी खरीदने की होड़

ऐसी और स्टोरीज देखें