इस भारतीय हीरे के आगे कोहिनूर भी फेल, 300 साल रहा गायब, अब लगेगी बोली

Kashid Hussain

May 1, 2023

Briolette of India 800 से साल से ज्यादा पुराना हीरा है, जिसकी अब नीलामी होगी

Credit: christies

ब्रिटेन की ऑक्शन कंपनी Christie's इस हीरे समेत कई और चीजों की नीलामी करेगी

Credit: christies

नीलामी में इस कलरलेस हीरे की कीमत 127 करोड़ तक जा सकती है

Credit: iStock

90.36 कैरेट वाले इस हीरे की जड़ें भारत से जुड़ी हैं. इसीलिए इसके नाम में India है

Credit: iStock

माना जाता है कि ये कोहिनूर से भी पुराना है, जो एक भारतीय हीरा ही है

Credit: BCCL

हैरानी की बात यह है कि इतिहास में ये हीरा दो बार खोया. ये एक बार 300 साल गायब रहा

Credit: christies

Briolette of India कई राजाओं और रानियों के पास रहा

Credit: iStock

1950 में इस हीरे को न्यू यॉर्क एक ज्वैलर ने भारतीय महाराजा से खरीदा था

Credit: iStock

बाद में ये हीरा Heidi Horten के पास पहुंचा, जो एक ऑस्ट्रियन अरबपति थीं

Credit: christies

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लुंगी पहन ऑफिस मीटिंग, यूनीक आइडिया को पैसा, ऐसा है आनंद महिंद्रा का स्टाइल

ऐसी और स्टोरीज देखें