May 30, 2023

IPL के इन धन कुबेरों के आगे सब फेल, धोनी-विराट भी कमाई में नहीं टिकते

आशीष कुशवाहा

कालानिथि मारन सनराइजर हैदराबाद (SRH) के मालिक हैं

Credit: BCCL/BCCI

कालानिथि मारन की नेटवर्थ 230 करोड़ डॉलर (18,987 करोड़ रुपये ) है

Credit: BCCL/BCCI

अमेजन से ज्यादा डिस्काउंट

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं

Credit: BCCL/BCCI

बॉलीवुड के बादशाह की नेटवर्थ 5,900 करोड़ रुपये है

Credit: BCCL/BCCI

RCB के मालिकाना हक वाली यूनाइटेड स्प्रिट्स लमिटेड के पास है 8,911 रु. करोड़ की ​नेटवर्थ है

Credit: BCCL/BCCI

संजीव गोयनका IPL की लखनऊ टीम के मालिक हैं

Credit: BCCL/BCCI

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 16500 करोड़ रुपये है

Credit: BCCL/BCCI

नारायण स्वामी श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किग्स के मालिक हैं।

Credit: BCCL/BCCI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 में उनकी नेटवर्थ 720 करोड़ रुपये थी

Credit: BCCL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: चूड़ियां-कंगन बेचते हैं हेमा मालिनी के दामाद, 165 करोड़ की है दौलत