Jul 24, 2024
थाईलैंड के किंग वजीरालोंगकोर्न की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 3.2 लाख करोड़ रु है
Credit: Instagram/X
उनकी दौलत से भी खास है, उनके हवाई जहाजों, नावों और कारों का कलेक्शन। किंग के पास थाईलैंड में 16210 एकड़ जमीन भी है
Credit: Instagram/X
उनकी सियाम कमर्शियल बैंक में 23% और थाईलैंड के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल ग्रुप सियाम सीमेंट ग्रुप में 33.3% हिस्सेदारी है
Credit: Instagram/X
उनके मुकुट में 98 करोड़ रु का 545.67 कैरेट वाला ब्राउन गोल्डन जुबली हीरा लगा है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा हीरा माना जाता है
Credit: Instagram/X
फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक उनके पास 21 हेलीकॉप्टर समेत 38 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें बोइंग, एयरबस और सुखोई सुपरजेट शामिल हैं
Credit: Instagram/X
इन एयरक्राफ्ट की मैंटेनेंस पर हर साल 524 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। किंग के पास लिमोजिन, मर्सिडीज बेंज समेत 300 से ज्यादा लग्जरी कारें हैं
Credit: Instagram/X
उनके पास रॉयल बॉट के अलावा 52 नावों का बेड़ा है। इन सभी पर सोने की नक्काशी है
Credit: Instagram/X
उनका महल 23,51,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। मगर खास बात यह है कि किंग शाही महल में नहीं रहते
Credit: Instagram/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स