केवल अमीरों के लिए ये कंपनी बनाती है साबुन, महंगा इतना कि 500 साल से है राज

Kashid Hussain

Nov 17, 2023

सस्ते साबुन

आम तौर पर घरों में नहाने के लिए 40-50 रु या इससे भी कम कीमत वाले साबुन यूज किए जाते हैं

Credit: iStock

दुनिया का सबसे महंगा साबुन

मगर दुनिया के सबसे महंगे साबुन की कीमत 2 लाख रु से अधिक है। इतने में कई लोग अपने घर का सालाना खर्च चला सकते हैं

Credit: Times Now Digital

​Khan Al Saboun​

दुनिया का सबसे महंगा साबुन बनाती है लेबनान की Khan Al Saboun। इस कंपनी की शुरुआत 1480 में हुई थी

Credit: Times Now Digital

बैंक शेयर फिसले

हाथ से बना साबुन

ये अपने रॉयल परफ्यूम, महंगे साबुन और पर्सनल केयर प्रोडक्ट के लिए फेमस है। Khan Al Saboun का हस्त निर्मित साबुन दुनिया में सबसे महंगा है

Credit: Times Now Digital

​कीमत 2.33 लाख रु​

इसकी कीमत 2800 डॉलर या 2.33 लाख रु है। इस साबुन को सोने और हीरे के पाउडर से तैयार किया जाता है

Credit: Times Now Digital

केवल खास लोगों को करती है पेश

कंपनी अपना ये खास साबुन केवल बहुत खास लोगों और मेहमानों को ही पेश करती है

Credit: iStock

​नॉर्मल नेचुरल साबुनों की कीमत भी​

यह लग्जरी साबुन यूएई की कुछ चुनिंदा दुकानों में ही बिकता है। कंपनी के बाकी नॉर्मल नेचुरल साबुनों की कीमत भी 500 रु है

Credit: iStock

​ऑस्ट्रेलिया और चीन तक पहुंचते हैं प्रोडक्ट​

खान अल सबौन के सीईओ अहमद हसन हैं। कंपनी के प्रोडक्ट खाड़ी देशों के अलावा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और चीन तक पहुंचते हैं

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आधे कीमत पर लीजिए 5 स्टार होटल का मजा, ये हैं शानदार लग्जरी होमस्टे

ऐसी और स्टोरीज देखें