Nov 17, 2023
आम तौर पर घरों में नहाने के लिए 40-50 रु या इससे भी कम कीमत वाले साबुन यूज किए जाते हैं
Credit: iStock
मगर दुनिया के सबसे महंगे साबुन की कीमत 2 लाख रु से अधिक है। इतने में कई लोग अपने घर का सालाना खर्च चला सकते हैं
Credit: Times Now Digital
दुनिया का सबसे महंगा साबुन बनाती है लेबनान की Khan Al Saboun। इस कंपनी की शुरुआत 1480 में हुई थी
Credit: Times Now Digital
ये अपने रॉयल परफ्यूम, महंगे साबुन और पर्सनल केयर प्रोडक्ट के लिए फेमस है। Khan Al Saboun का हस्त निर्मित साबुन दुनिया में सबसे महंगा है
Credit: Times Now Digital
इसकी कीमत 2800 डॉलर या 2.33 लाख रु है। इस साबुन को सोने और हीरे के पाउडर से तैयार किया जाता है
Credit: Times Now Digital
कंपनी अपना ये खास साबुन केवल बहुत खास लोगों और मेहमानों को ही पेश करती है
Credit: iStock
यह लग्जरी साबुन यूएई की कुछ चुनिंदा दुकानों में ही बिकता है। कंपनी के बाकी नॉर्मल नेचुरल साबुनों की कीमत भी 500 रु है
Credit: iStock
खान अल सबौन के सीईओ अहमद हसन हैं। कंपनी के प्रोडक्ट खाड़ी देशों के अलावा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और चीन तक पहुंचते हैं
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स