Jun 27, 2024
केन्या में नए टैक्स बिल को लेकर जनता का गुस्सा फूट पड़ा है, लोगों ने संसद को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में कई लोगों की जान चली गई।
Credit: AP/Canva
केन्या में नया फाइनेंस बिल का देश भर में विरोध हो रहा है, सरकार ने कई जरूरी सामानों पर टैक्स में भारी इजाफा कर दिया है।
Credit: AP/Canva
केन्या में ब्रेड, खाने का तेल, बच्चों का डायपर, सैनेटरी पैड, डिजिटल सर्विस समेत कई प्रोडक्ट्स तक पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया गया है।
Credit: AP/Canva
केन्या सरकार ने नए फाइनेंस बिल के तहत ब्रेड पर 16% सेल्स टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया है।
Credit: AP/Canva
केन्या सरकार ने नए फाइनेंस बिल के तहत मोटर वाहन पर 2.5% वैट लगाने का प्रस्ताव किया है।
Credit: AP/Canva
केन्या सरकार ने नए फाइनेंस बिल के तहत कुकिंग ऑयल पर 25% टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया है।
Credit: AP/Canva
केन्या सरकार के इस बिल में आयात टैक्स की दर को वस्तु के मूल्य के 2.5% से बढ़ाकर 3% करने का प्रस्ताव है।
Credit: AP/Canva
पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव है।
Credit: AP/Canva
केन्या का सार्वजनिक कर्ज उसके सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 68 प्रतिशत है।
Credit: AP/Canva
Thanks For Reading!
Find out More