Jun 27, 2024

टैक्स को लेकर इस देश की संसद पर हुआ हमला, जानें क्यों मचा है बवाल

Ramanuj Singh

केन्या में नए टैक्स बिल के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा

केन्या में नए टैक्स बिल को लेकर जनता का गुस्सा फूट पड़ा है, लोगों ने संसद को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में कई लोगों की जान चली गई।

Credit: AP/Canva

​फाइनेंस बिल का देश भर में विरोध​

केन्या में नया फाइनेंस बिल का देश भर में विरोध हो रहा है, सरकार ने कई जरूरी सामानों पर टैक्स में भारी इजाफा कर दिया है।

Credit: AP/Canva

​​कई प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव​

केन्या में ब्रेड, खाने का तेल, बच्चों का डायपर, सैनेटरी पैड, डिजिटल सर्विस समेत कई प्रोडक्ट्स तक पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया गया है।

Credit: AP/Canva

ब्रेड पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव

केन्या सरकार ने नए फाइनेंस बिल के तहत ब्रेड पर 16% सेल्स टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया है।

Credit: AP/Canva

मोटर वाहन पर वैट

केन्या सरकार ने नए फाइनेंस बिल के तहत मोटर वाहन पर 2.5% वैट लगाने का प्रस्ताव किया है।

Credit: AP/Canva

कुकिंग ऑयल पर टैक्स

केन्या सरकार ने नए फाइनेंस बिल के तहत कुकिंग ऑयल पर 25% टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया है।

Credit: AP/Canva

आयात टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव

केन्या सरकार के इस बिल में आयात टैक्स की दर को वस्तु के मूल्य के 2.5% से बढ़ाकर 3% करने का प्रस्ताव है।

Credit: AP/Canva

पर्यावरण को लेकर भी टैक्स

पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव है।

Credit: AP/Canva

GDP का 68% कर्ज

केन्या का सार्वजनिक कर्ज उसके सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 68 प्रतिशत है।

Credit: AP/Canva

Thanks For Reading!

Next: सीढ़ी के नीचे शुरू हुई थी ब्लू डार्ट, 3 दोस्तों के 30 हजार बने 18500 करोड़