Dec 29, 2023
ओल्ड मॉन्क दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली रम है और कई वर्षों तक भारत में बनने वाली सबसे बड़ी विदेशी शराब (IMFL) ब्रांड की लिस्ट में बनी रही।
Credit: Twitter
ओल्ड मॉन्क इतना पॉपुलर करने के पीछे कभी शराब न पीने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर मोहन मीकिन का हाथ था, जिन्होंने ओल्ड मॉन्क इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई।
Credit: Twitter
ओल्ड मॉन्क मोहन मीकिन लिमिटेड (MML) द्वारा बनाई जाने वाली एक डार्क रम ब्रांड है। ये कंपनी मोहन नगर, गाजियाबाद में है।
Credit: Twitter
ओल्ड मॉन्क को सात साल तक ओक बैरल मसालों के मिश्रण करके यूनीक रम बनाई जाती है।
Credit: Twitter
मोहन मीकिन लिमिटेड की स्थापना 1855 में स्कॉट्समैन सर एडवर्ड डायर ने अंग्रेजों की बीयर की मांग को पूरा करने के लिए की थी। कंपनी के लोगो पर अभी भी 1855 की डेट है।
Credit: Twitter
ब्रिगेडियर कपिल मोहन के पिता एनएन मोहन सोलन ब्रुअरी में खाली बोतलों की सप्लाई किया करते थे। देश आजाद होने के बाद डायर मीकिन से ब्रुअरी का स्वामित्व एनएन मोहन को मिला।
Credit: Twitter
स्टेटिस्टा के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023 में मोहन मीकिन लिमिटेड की कुल आय लगभग 17 अरब रुपये थी।
Credit: Twitter
वित्तीय वर्ष 2023 (Q3FY23) की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 115% बढ़कर 659 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 306 करोड़ रुपये था।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More