Dec 16, 2023

देश में इस महिला के पास हैं सबसे ज्यादा जेट, टाटा-अंबानी-बिड़ला के पास मिलाकर भी इतने नहीं

Kashid Hussain

​अरबपतियों के पास प्राइवेट जेट ​

भारत में कई अरबपतियों के पास प्राइवेट जेट हैं। इनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रटन टाटा भी शामिल हैं

Credit: BCCL

​कनिका टेकरीवाल​

मगर एक अमीर महिला के पास इन अरबपतियों से ज्यादा प्राइवेट जेट हैं। ये महिला हैं कनिका टेकरीवाल

Credit: BCCL

वेदांता फिर देगी डिविडेंड

​जेटसेटगो की फाउंडर​

कनिका जेटसेटगो की फाउंडर हैं, जो लोगों को प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर किराए पर मुहैया कराती है

Credit: BCCL

​ 12 प्राइवेट जेट​

उनकी कंपनी के पास कई हेलीकॉप्टर और 12 प्राइवेट जेट हैं। जेटसेटगो की शुरुआत कनिका ने 22 साल की उम्र में 2012 में की थी

Credit: BCCL

​नेटवर्थ करीब 420 करोड़ रु ​

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कनिका की नेटवर्थ करीब 420 करोड़ रु है। कनिका ने सुधीर पेरला के साथ मिलकर जेटसेटगो की शुरुआत की थी

Credit: BCCL

​20 साल की उम्र में कैंसर​

कनिका को 20 साल की उम्र में कैंसर हो गया था। मगर इससे भी उन्होंने हार नहीं मानी

Credit: BCCL

​कीमोथेरेपी की मदद से ठीक​

कीमोथेरेपी की मदद से 9 महीने के कठिन इलाज से वे ठीक हुईं और फिर उसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की

Credit: BCCL

​निवेशकों में युवराज सिंह भी शामिल​

जेटसेटगो के प्रमुख निवेशकों में युवराज सिंह भी शामिल हैं। 2015 में युवराज के YouWeCan ने JetSetGo में निवेश किया था

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: राजघराने की दीया कुमारी के पास कितनी दौलत, किला-महल-होटल सब इनके अंडर में