अरबपति नेताओं में शामिल हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, महल-BMW के अलावा इतना है 'खजाना'

Kashid Hussain

May 24, 2023

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक सिंधिया की नेटवर्थ 379 करोड़ रु है

Credit: BCCL

सिंधिया ने जय विलास महल की वैल्यू 180 करोड़ बताई है, जो उनके डिपेंडेंट के पास है

Credit: Twitter

महिंद्रा बनाम अंबानी

डिपेंडेंट समेत राज्यसभा सांसद सिंधिया के पास 55 हजार कैश और 23.19 करोड़ बैंक डिपॉजिट है

Credit: BCCL

नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया की बॉन्ड्स, डिबेंचर और शेयर एसेट 10.33 करोड़ है

Credit: BCCL

सिंधिया के पास एक BMW कार भी है, जो 1960 मॉडल है

Credit: Twitter

सिंधिया ने अपने डिपेंडेंट के पास 16.34 करोड़ की ज्वेलरी भी बताई है

Credit: iStock

सिंधिया के डिपेंडेंट करीब 148 करोड़ की वैल्यू वाले रानी महल के भी मालिक हैं

Credit: iStock

मुंबई में सिंधिया के पास दो फ्लैट हैं, जिनकी वैल्यू करीब 32 करोड़ है

Credit: iStock

उनके डिपेंडेंट के पास और भी कई रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी भी हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धन्ना सेठों ने मालिक से छीनी ये कंपनियां, जुनुन इतना कि दे दी मुंह मांगी कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें