Sep 4, 2023
मैगी नूडल एक ऐसा फूड प्रोडक्ट है, जिसे जो भी टेस्ट करता है इसका फैन बन जाता है
Credit: BCCL
मगर क्या आप जानते हैं कि मैगी की शुरुआत कैसे हुई थी और इसका नाम 'मैगी' कैसे पड़ा। आज हम आपको इसका इतिहास बताएंगे
Credit: iStock
स्विट्जरलैंड में इंडस्ट्रियल क्रांति के समय पुरुषों के साथ महिलाओं को भी फैक्ट्री में ज्यादा काम करना पड़ता और उसके बाद घर पर खाना बनाना होता
Credit: iStock
स्विस पब्लिक वेलफेयर सोसायटी ने बिजनेसमैन जूलियस मैगी की मदद मांगी और जल्दी तैयार होने वाले फूड प्रोडक्ट बनाने को कहा
Credit: BCCL
जूलियस ने 1872 में अपने सरनेम मैगी के नाम कंपनी खोली और शुरू प्रोटीन वाला खाना और रेडीमेड सूप तैयार किया
Credit: BCCL
1897 में जूलियस ने अपने दोस्त फ्रिडोलिन शूलर की मदद से मैगी नूडल बनाए, जो एक फिजिशियन थे। मैगी को खूब पसंद किया गया
Credit: Twitter
दो मिनट में तैयार होने वाला आइडिया मैगी के लिए अच्छा साबित हुआ। 1947 में मैगी को नेस्ले ने खरीद लिया, जो अब भी इसका एक प्रोडक्ट है
Credit: BCCL
ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर फोकस करते हुए नेस्ले ने मैगी को कई देशों में पहुंचा दिया। 1984 में मैगी भारत में पेश की गई
Credit: BCCL
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के 11600 करोड़ रु के इंस्टैंट नूडल सेगमेंट में करीब 60% हिस्सेदारी मैगी की है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स