इस भारतीय फैमिली में हर कोई जुदा, कोई सबसे अमीर तो कोई बैक डोर 'चाणक्य'

Prashant Srivastav

Oct 05, 2023

​जिंदल ग्रुप​

जिंदल ग्रुप की भारत के सबसे प्रभावशाली कॉरपोरेट हाउस में गिनती होती है।

Credit: bccl

​ब्रिटेन की कंपनी पर नजर​

ऐसी चर्चा है कि जिंदल ग्रुप ब्रिटिश ऑटो कंपनी एमजी मोटर्स में बड़ी हिस्सेदारी लेने की तैयारी में है।

Credit: bccl

​मां मुखिया​

सावित्री जिंदल ग्रुप की मुखिया हैं। और उन्हें भारत की सबसे अमीर महिला कहा जाता है। फोर्ब्स के अनुसार परिवार के पास 23.8 अरब डॉलर यानी करीब 1.90 लाख करोड़ रुपये की दौलत है।

Credit: bccl

​सज्जन जिंदल ​

सज्जल जिंदल JSW ग्रुप के चेयरमैन है। और ऐसा माना जा रहा है कि एमजी मोटर्स के साथ होने वाली डील में उनकी अहम भूमिका है।

Credit: bccl

You may also like

मिलिए भारत के नए अमीरों से, कोई दादा तो ...
इस शख्स ने दिया देश को पहला ट्विन सीटर त...

​इन कारोबार में जिंदल ग्रुप​

जिंदल ग्रुप सीमेंट, स्टील, इंफ्रास्ट्रक्चर, पॉवर सेक्टर में प्रमुख रुप से काम करता है।

Credit: bccl

​कूटनीति में भी पहचान​

सज्जन जिंदल को लेकर ऐसी कई बार अपुष्ट खबरें आई कि वह भारत-पाक रिश्तों को लेकर बैकडोर से भूमिका निभाते रहे हैं।

Credit: bccl

​छोटे बेटे नवीन जिंदल​

सावित्री जिंदल के छोटे बेटे नवीन जिंदल हैं। जो सांसद भी रह चुके हैं। जिंदल स्टील और पॉवर को मैनेज करते हैं।

Credit: bccl

​परिवार में दिखती है एकजुटता​

जिंदल परिवार में एकजुटता दिखती है। और वह कई मौके पर पारिवारिक समारोहों की तस्वीरें शेयर करते हैं।

Credit: bccl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिलिए भारत के नए अमीरों से, कोई दादा तो कोई पति का नाम कर रहा रोशन

ऐसी और स्टोरीज देखें