​ये महिला है सबसे अमीर प्रोफेशनल भारतीय, सुंदर पिचाई-नडेला भी हो गए पीछे

Prashant Srivastav

Oct 11, 2023

जयश्री उल्लाल​

हुरून लिस्ट 2023 के अनुसार जयश्री उल्लाल सबसे अमीर भारतीय प्रोफशनल मैनेजर बन गई है। ​

Credit: bccl

20 हजार करोड़ से ज्यादा दौलत

जयश्री उल्लाल अरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ हैं। और उनके पास 20,800 करोड़ रुपये की संपत्ति है।​

Credit: bccl

​थॉमस कुरियन​

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ​थॉमस कुरियन हैं। वह ओरेकल के सीईओ रह चुके हैं।​

Credit: bccl

15,000 करोड़ से ज्यादा दौलत

कुरियन इस समय Google क्लाउड के सीईओ हैं। और वह 15800 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

Credit: bccl

अजय बंगा

हुरून के लिस्ट में तीसरे नंबर पर विश्व बैंक के सीईओ अजय बंगा है। उनके पास 7600 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Credit: bccl

सत्या नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ 7500 करोड़ की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर हैं।

Credit: bccl

सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के पास 5400 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Credit: bccl

लिस्ट से हुए बाहर

डांवाडोल चल रही बायजू के फाउंडर रविंद्रन को इस बार लिस्ट में जगह नहीं मिली है।

Credit: bccl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है वो BAT जिसके दीवाने क्रिकेटर ,129 साल से इस परिवार ने बचा रखा है फॉर्मूला

ऐसी और स्टोरीज देखें