Sep 17, 2024

ये है दुनिया का सबसे महंगा चावल, खरीदने में याद आ जाएगी नानी

Ramanuj Singh

जापान का खास चावल

किनमेमाई राइस जापान का एक खास चावल है, इसमें भरपूर पोषक तत्व होते हैं।

Credit: kinmemai-com/Canva

टॉप क्वालिटी का चावल

जापान के किनमेमाई राइस को टॉप क्वालिटी का माना जाता है,दुनिया में वैरायटी की जबरदस्त डिमांड है।

Credit: kinmemai-com/Canva

इसके कई वैरायटी

किनमेमाई बेटर व्हाइट और किनमेमाई बेटर ब्राउन फेमस किनमेमाई राइस वैरायटी है।

Credit: kinmemai-com/Canva

150 दिनों में होता है तैयार

किनमेमाई चावल की खेती का समय अन्य चावल किस्मों की तरह बुवाई से कटाई तक 105 से 150 दिनों तक होता है।

Credit: kinmemai-com/Canva

15 हजार रुपए प्रति किलो

kinmemai.com के मुताबिक बाजार में किनमेमाई चावल की कीमत करीब 15,000 रुपये प्रति किलो है।

Credit: kinmemai-com/Canva

140 ग्राम की कीमत 2170 रुपये

kinmemai.com के मुताबिक एक डिब्बे में 140 ग्राम के 6 पैकेट होते हैं, एक डिब्बे की कीमत 155 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13,000 रुपये है।

Credit: kinmemai-com/Canva

कीमत के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड​

कीमत के मामले में किनमेमाई दुनिया का सबसे महंगा चावल है। गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

Credit: kinmemai-com/Canva

एशियाई देशों में भारी डिमांड

एशियाई देशों में किनमेमाई चावल की भारी डिमांड रहती है। अमेरिका और यूरोप के कुछ लोग इस चावल को खाना पसंद करते हैं।

Credit: kinmemai-com/Canva

Thanks For Reading!

Next: किसने बनाई ACC सीमेंट, जिस पर बाद में अडानी हुए फिदा