Oct 9, 2023
हमास ने जिस तरह इजरायल पर हमला किया है और 5000 मिसाइलें दागी है, उसका किसी को अंदाजा नहीं था।
Credit: AP
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को भी इस हमले की भनक नहीं लगी।
Credit: AP
जिस तरह हमास ने इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया उससे उसके अचूक हथियार आयरन डोम सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे हैं।
Credit: AP
मिसाइल हमले को नाकाम करने के लिए इजरायल ने आयरन डोम सिस्टम डेलवप किया था। जिसके लिए बाद में अमेरिका ने भी फंडिंग की है।
Credit: RAFALE-ADVANCE-DEFENSE-SYSTEM
9 साल में अमेरिका और इजरायल ने मिलकर 38 अरब डॉलर ( करीब 3.11 लाख करोड़) रुपये खर्च किए।
Credit: AP
इजरायल सेना द्वारा यह दावा किया जाता है कि उनका आयरन मोड सिस्टम 10 में से 9 मिसाइल अटैक को तबाह कर देता है।
Credit: AP
मिसाइल अटैक को तबाह करने के लिए आयरन डोम की एक एंटी मिसाइल की कीमत 32-40 लाख रुपये होती है।
Credit: AP
लेकिन जिस तरह हमास ने हमला किया है उससे साफ है कि उसने आयरन डोम सिस्टम का तोड़ निकाल लिया।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स