3 लाख करोड़ में बना था इजरायल का अचूक कवच, फिर हमास ने कैसे कर दिया नेस्तनाबूद

Prashant Srivastav

Oct 9, 2023

सकते में इजरायल

हमास ने जिस तरह इजरायल पर हमला किया है और 5000 मिसाइलें दागी है, उसका किसी को अंदाजा नहीं था।

Credit: AP

मोसाद भी फेल

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को भी इस हमले की भनक नहीं लगी।

Credit: AP

अचूक हथियार पर उठे सवाल

जिस तरह हमास ने इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया उससे उसके अचूक हथियार आयरन डोम सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Credit: AP

क्या है आयरन डोम सिस्टम

मिसाइल हमले को नाकाम करने के लिए इजरायल ने आयरन डोम सिस्टम डेलवप किया था। जिसके लिए बाद में अमेरिका ने भी फंडिंग की है।

Credit: RAFALE-ADVANCE-DEFENSE-SYSTEM

3 लाख करोड़ खर्च

9 साल में अमेरिका और इजरायल ने मिलकर 38 अरब डॉलर ( करीब 3.11 लाख करोड़) रुपये खर्च किए।

Credit: AP

90 फीसदी सक्सेस रेट

इजरायल सेना द्वारा यह दावा किया जाता है कि उनका आयरन मोड सिस्टम 10 में से 9 मिसाइल अटैक को तबाह कर देता है।

Credit: AP

एक मिसाइल की कीमत बहुत ज्यादा

मिसाइल अटैक को तबाह करने के लिए आयरन डोम की एक एंटी मिसाइल की कीमत 32-40 लाख रुपये होती है।

Credit: AP

हमास ने निकाल लिया तोड़

लेकिन जिस तरह हमास ने हमला किया है उससे साफ है कि उसने आयरन डोम सिस्टम का तोड़ निकाल लिया।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी की रसोई में यूज होते हैं इस कंपनी के बर्तन, प्राइवेट जेट से गईं थीं खरीदने

ऐसी और स्टोरीज देखें