Oct 9, 2023
Mossad इजराइल की खुफिया एजेंसी है। हमास के इजराइल पर हमले के बाद मोसाद की काबिलियत पर सवाल उठने लगे हैं
Credit: iStock
दरअसल मोसाद की गिनती दुनिया की टॉप खुफिया एजेंसियों में होती है और हमास का हमला मोसाद की नाकामी माना जा रहा है
Credit: BCCL
आज हम आपको बताते हैं कि मोसाद को कितना फंड मिलता है और कितने लोग इसमें काम करते हैं
Credit: Twitter
स्पाईस्केप की एक रिपोर्ट के अनुसार मोसाद का सालाना बजट करीब 25000 करोड़ रु है, जबकि CIA का बजट 26631 Cr है
Credit: iStock
मोसाद में करीब 700 लोग काम करते हैं। अमेरिका की CIA के बाद मोसाद पश्चिमी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी है
Credit: iStock
रॉयटर्स के अनुसार 2017 में मोसाद ने एक इन्वेस्टमेंट फंड बनाया था और नए आइडिया के लिए प्रति प्रोजेक्ट 4.7 Cr की पेशकश की थी
Credit: iStock
मोसाद को कई सेगमेंट में टेक्नोलॉजी की जरूरत थी। इनमें रोबोटिक्स, एन्क्रिप्शन और डॉक्यूमेंट से जानकारी कलेक्ट करने के ऑटोमैटेड मेथड शामिल हैं
Credit: iStock
इजराइल की शिन बेट सिक्योरिटी सर्विस और मोसाद के लिए जॉइंट बजट 2018 में डबल कर दिया गया था
Credit: iStock
2018 में इस बजट को डबल करके 20000 करोड़ रु किया गया था, जबकि अब अकेले मोसाद का बजट 25000 करोड़ रु है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स