Nov 20, 2022

2018 में हुई थी ईशा और आनंद की शादी, अब घर में आए जुड़वा मेहमान

किशोर जोशी

2018 में हुई थी ईशा और आनंद की शादी

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। ईशा अंबानी की शादी पीरामल समूह के आनंद पीरामल से 2018 में हुई थी।

Credit: BCCL

आदिया और कृष्णा रखा नाम

ईशा और आनंद के जुड़वा बच्चों में बेबी गर्ल का नाम आदिया (Aadiya) और बेबी बॉय का नाम कृष्णा (Krishna) रखा गया है।

Credit: BCCL

अजय पीरामल के बेटे हैं आनंद

ईशा अंबनी के पति आनंद पीरामल, पीरामल ग्रुप के संस्थापक सेठ पीरामल के प्रपौत्र हैं और अजय पीरामल के बेटे हैं।

Credit: BCCL

दिसंबर 2018 में हुई थी शादी

ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर 2018 को मुंबई में भव्य तरीके से हुई थी जिसमें तमाम सेलीब्रिटीज मौजूद रहे थे।

Credit: BCCL

दिग्गज हस्तियां रही थीं एंटीलिया में मौजूद

अंबानी के मुंबई स्थित एंटीलिया घर में ईशा और आनंद की शादी में बॉलीवुड सितारों से लेकर देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां आई थीं।

Credit: BCCL

कई सौ करोड़ खर्च होने का था अनुमान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी लाडली बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए कई सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

Credit: BCCL

RIL में रिटेल की कमान ईशा के हाथों में

मुकेश अंबानी ने कुछ महीने पहले ही ईशा अंबानी के हाथों में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के रिटेल कारोबार की कमान सौंपी थी।

Credit: BCCL

आनंद पीरामल ने भी विदेश से की है पढ़ाई

आनंद पीरामल ने अपनी शुरुआती शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई से की थी। बाद में आगे की पढ़ाई उन्होंने विदेश से की।

Credit: BCCL

अंबानी ने कही थी ये बात

मुकेश अंबानी ने कुछ समय पहले कहा था कारोबार के बंटवारे में बिटिया का हक भी उतना ही है, जितना दो बेटों अनंत और आकाश का है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: सिलेंडर पर सरकार का बड़ा फैसला, होने जा रहा है ये बदलाव