Dec 31, 2023
आपने इंटेक्स (Intex) कंपनी जो भारत में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाती है, का नाम तो सुना ही होगा।
Credit: Intex
लेकिन क्या आप इंटेक्स कंपनी के फाउंडर नरेंद्र बंसल के बारे में जानते हैं।
Credit: Intex
नरेन्द्र बंसल कभी दिल्ली के लक्ष्मी नारायाण मंदिर, जिसे लोग बिड़ला मंदिर के नाम से जानते हैं, में लोगों की फोटो खींचते थे।
Credit: Intex
उन तस्वीरों को चाभी के छल्ले में चिपकाकर बेचा करते थे। इस कमाई से वो अपनी पढ़ाई का खर्च उठाते थे।
Credit: Intex
फिर उन्होंने कैसेट बेचना का काम शुरू किया। पढ़ाई के साथ-साथ वह ऑडियो-वीडियो कैसेट बेचते थे।
Credit: Intex
नरेंद्र बंसल खुद का बिजनेस शुरू करने की चाहते में दिल्ली के चांदनी चौक में कॉर्डलेस फोन का बिजनेस शुरू किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर इसे बंद कर दिया।
Credit: Intex
फिर साल 1997 में Intex ने जब अपना होम थिएटर निकाला, जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आये।
Credit: Intex
2005 में कंपनी ने अपनी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। 2007 में मार्केट के ट्रैंड को देखते हुए सस्ते और अच्छे मोबाइल फ़ोन लांच किये। आज इंटेक्स 6,500 करोड़ की कंपनी बन चुकी है।
Credit: Intex
Thanks For Reading!
Find out More