Dec 31, 2023

मंदिर में लोगों की खींचता था फोटो, आज ये शख्स 6500 करोड़ का मालिक

Ashish Kushwaha

​इंटेक्स (Intex) कंपनी​

आपने इंटेक्स (Intex) कंपनी जो भारत में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाती है, का नाम तो सुना ही होगा।

Credit: Intex

​फाउंडर नरेंद्र बंसल​

लेकिन क्या आप इंटेक्स कंपनी के फाउंडर नरेंद्र बंसल के बारे में जानते हैं।

Credit: Intex

Bajaj Auto Share Price Target

​बिड़ला मंदिर​

नरेन्द्र बंसल कभी दिल्ली के लक्ष्मी नारायाण मंदिर, जिसे लोग बिड़ला मंदिर के नाम से जानते हैं, में लोगों की फोटो खींचते थे।

Credit: Intex

​तस्वीरों को चाभी के छल्ले में चिपकाकर बेचा करते थे​

उन तस्वीरों को चाभी के छल्ले में चिपकाकर बेचा करते थे। इस कमाई से वो अपनी पढ़ाई का खर्च उठाते थे।

Credit: Intex

​ऑडियो-वीडियो कैसेट बेचते थे​

फिर उन्होंने कैसेट बेचना का काम शुरू किया। पढ़ाई के साथ-साथ वह ऑडियो-वीडियो कैसेट बेचते थे।

Credit: Intex

​कॉर्डलेस फोन का बिजनेस शुरू किया ​

नरेंद्र बंसल खुद का बिजनेस शुरू करने की चाहते में दिल्ली के चांदनी चौक में कॉर्डलेस फोन का बिजनेस शुरू किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर इसे बंद कर दिया।

Credit: Intex

​होम थिएटर​

फिर साल 1997 में Intex ने जब अपना होम थिएटर निकाला, जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आये।

Credit: Intex

​ इंटेक्स 6,500 करोड़ की कंपनी ​

2005 में कंपनी ने अपनी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। 2007 में मार्केट के ट्रैंड को देखते हुए सस्ते और अच्छे मोबाइल फ़ोन लांच किये। आज इंटेक्स 6,500 करोड़ की कंपनी बन चुकी है।

Credit: Intex

Thanks For Reading!

Next: इस खतरे की वजह से बना था बुर्ज खलीफा, जानें कैसे बच गया दुबई