Mar 26, 2024

इस कंपनी में नाती-पोते पैदा होते ही बनते हैं करोड़पति, दादा को करेंगे जीवन भर याद

Ashish Kushwaha

​इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ​

इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को इंफोसिस के 240 करोड़ रुपये के 15 लाख शेयर गिफ्ट देकर चर्चा में हैं।

Credit: BCCL

​यह पहला मामला नहीं ​

हालांकि यह पहला मामला नहीं जब इंफोसिस के को-फाउंडर्स ने अपने पोतों को शेयर गिफ्ट किए हों।

Credit: BCCL

Reliance Power Share Price

​अन्य को-फाउंडर के पोतों की हिस्सेदारी​

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिस के अन्य को-फाउंडर्स ने भी अपने पोते-पोतियों को कंपनी के शेयर गिफ्ट में दिए हैं।

Credit: BCCL

​नंदन नीलेकणि​

दो साल पहले, नंदन नीलेकणी के पोते तनुष नीलेकणि चंद्रा को अपनी मां द्वारा ट्रांसफर किए 7.7 लाख शेयर मिले थे।

Credit: BCCL

​कितनी है शेयर वैल्यू​

गिफ्ट किए गए शेयरों की हिस्सेदारी अभी के शेयर प्राइस के हिसाब से वैल्यू 116 करोड़ रुपये है।

Credit: BCCL

​एसडी शिबुलाल​

इंफोसिस के को-फाउंडर एसडी शिबूलाल और उनकी बेटी श्रुति शिबूलाल ने पहले अपने पोते मिलन शिबूलाल मनचंदा को 69 लाख से अधिर शेयर ट्रांसफर किए।

Credit: BCCL

​कितनी है शेयर वैल्यू​

टोओआई के मुताबिक इन शेयरों की वैल्यू 1,100 करोड़ रुपये है।

Credit: BCCL

​सुधा मूर्ति ने किया था सबसे पहले निवेश​

इंफोसिस की शुरुआत 1981 में मूर्ति ने छह अन्य सह-संस्थापकों के साथ की थी। कंपनी को 10,000 रुपये का पहला निवेश मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति से मिला था।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: भारत में कहां मिलता है सबसे सस्ता चिकन, जानें रेट चार्ट