May 24, 2023
ये हैं रियल स्टेट के 10 बादशाह, खजाने में अकूत दौलत
आशीष कुशवाहाराजीव सिंह, DLF के चेयरमैन 59,030 करोड़ की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं।
मंगल प्रभात लोढ़ा 42,270 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
अर्जुन मेंडा 37,000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर है।
चंद्रू रहेजा 26,620 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर है।
निरंजन हीरानंदनी 23,900 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
जीतेन्द्र वीरवानी- एबेसी ऑफिस पार्क के मालिक 23,100 करोड़ रुपये के साथ 6वें नंबर पर हैं।
विकास ओबरॉय 22970 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ सातवें नंबर पर हैं।
बसंत बंसल 16,110 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ आठवें नंबर पर हैं।
राजा बागमाने 16,100 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ नौवें नंबर पर हैं।
गाव्वा अमरेंदर रेड्डी 15000 करोड़ रुपये के साथ 10वें नंबर पर हैं। सोर्स- GROHE Hurun
Thanks For Reading!
Next: इस मंदिर के पास कई देशों की GDP से ज्यादा दौलत, 10000 किलो है सिर्फ सोना
Find out More