Jul 2, 2024
ये है इतिहास की सबसे अमीर शहजादी, भारत में मुगलों का काफी बड़ा सल्तनत रहा है।
Credit: iStock
मुगल काल के दौरान इनके पास अरबो की संपत्ति के साथ ही सोने-चांदी और हीरे-मोती से खजाना भरा हुआ था।
Credit: iStock
मुगल सल्तनत के दौरान महिलाओं के पास भी कई अधिकार थे, जिसमें से कुछ को व्यापार करने की भी अनुमति थी और सलाह देने की भी।
Credit: iStock
मुगल सल्तनत और उस समय दुनिया की सबसे अमीर शहजादी शाहजहां की बेटी जहांआरा थीं।
Credit: iStock
जिनके पास कई शहर के साथ बेशुमार दौलत और सोने-चांदी, हीरे से खजाने भरे हुए थे।
Credit: iStock
जहांआरा की कुल सालाना आय 30 लाख से ज्यादा थी, जो आज 150 करोड़ से अधिक होगी
Credit: iStock
सूरत के बंदरगाह से मिलने वाला शुल्क भी जहांआरा को मिलता। उसके वेतन में कई जागीरें भी थीं
Credit: iStock
पानीपत के पास मौजूद एक जागीर से ही जहांआरा को एक करोड़ की कमाई होती थी
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More