Oct 20, 2023
भारत की सबसे महंगी शादी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की मानी जाती है।
Credit: Instagramraajghraanno
इस शादी का बजट 700 करोड़ रुपये से अधिक का था।
Credit: Instagramraajghraanno
बात महंगी शाही शादी की करें यह 2015 में हुई एक गुजराती शाही परिवार को मानी जाती है।
Credit: Instagramraajghraanno
यह शाही शादी राजकोट के राजकुमार जयदीप जाडेजा और राजकुमारी शिवात्मिका कुमार के बीच थी।
Credit: Instagramraajghraanno
जडेजा शाही परिवार राजकोट का सबसे धनी और सबसे प्रमुख परिवार है।
Credit: Instagramraajghraanno
राजकुमार जयदीप जाडेजा और राजकुमारी शिवात्मिका कुमार की शादी जाडेजा परिवार के पैतृक घर, रंजीत विलास में हुई, जो एक बड़े लॉन और 100 से अधिक कमरों वाला एक शाही महल है।
Credit: Instagramraajghraanno
महल को अब एक होटल में बदल दिया गया है, जिससे शाही परिवार के होटल व्यवसाय में एक और संपत्ति जुड़ गई है।
Credit: Instagramraajghraanno
इसके अलावा, शादी में करीब 25,000 मेहमान आए थे, जिनमें से ज्यादातर लोग जडेजा के प्राइवेट जेट से आए थे। सोर्स- मीडिया रिपोर्ट्स
Credit: Instagramraajghraanno
शादी की कुल लागत 150 करोड़ रुपये से अधिक थी, जबकि जडेजा परिवार ने शादी के दौरान हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया और 7-8 करोड़ रुपये दान में दिए गए। सोर्स-मीडिया रिपोर्ट
Credit: Instagramraajghraanno
Thanks For Reading!
Find out More