Oct 20, 2023

ये है भारत की सबसे महंगी शाही शादी, दूल्हा ही नहीं मेहमान भी प्राइवेट जेट से आए

Ashish Kushwaha

सबसे महंगी शादी

भारत की सबसे महंगी शादी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की मानी जाती है।

Credit: Instagramraajghraanno

IND vs NZ Live Score

बजट

इस शादी का बजट 700 करोड़ रुपये से अधिक का था।

Credit: Instagramraajghraanno

गैस सिलेंडर सब्सिडी

सबसे महंगी शाही शादी कौन सी

बात महंगी शाही शादी की करें यह 2015 में हुई एक गुजराती शाही परिवार को मानी जाती है।

Credit: Instagramraajghraanno

शाही शादी किसके बीच

यह शाही शादी राजकोट के राजकुमार जयदीप जाडेजा और राजकुमारी शिवात्मिका कुमार के बीच थी।

Credit: Instagramraajghraanno

​राजकोट का सबसे धनी परिवार​

जडेजा शाही परिवार राजकोट का सबसे धनी और सबसे प्रमुख परिवार है।

Credit: Instagramraajghraanno

​जाडेजा परिवार​

राजकुमार जयदीप जाडेजा और राजकुमारी शिवात्मिका कुमार की शादी जाडेजा परिवार के पैतृक घर, रंजीत विलास में हुई, जो एक बड़े लॉन और 100 से अधिक कमरों वाला एक शाही महल है।

Credit: Instagramraajghraanno

महल अब बना होटल

महल को अब एक होटल में बदल दिया गया है, जिससे शाही परिवार के होटल व्यवसाय में एक और संपत्ति जुड़ गई है।

Credit: Instagramraajghraanno

​प्राइवेट जेट से आए थे मेहमान​

इसके अलावा, शादी में करीब 25,000 मेहमान आए थे, जिनमें से ज्यादातर लोग जडेजा के प्राइवेट जेट से आए थे। सोर्स- मीडिया रिपोर्ट्स

Credit: Instagramraajghraanno

​ 7-8 करोड़ रुपये दान में दिए गए​

शादी की कुल लागत 150 करोड़ रुपये से अधिक थी, जबकि जडेजा परिवार ने शादी के दौरान हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया और 7-8 करोड़ रुपये दान में दिए गए। सोर्स-मीडिया रिपोर्ट

Credit: Instagramraajghraanno

Thanks For Reading!

Next: इसने दी भारत की पहली RapidX, खर्चा जान उड़ जाएंगे होश