Jun 28, 2024

यहां बनेगा भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम होटल, जहां कमरे से देख सकेंगे लाइव मैच

Ashish Kushwaha

​रेडिसन होटल समूह​

रेडिसन होटल समूह ने महज चार दिनों में 10 नए होटल बनाने की घोषणा की है।

Credit: radissonhotels

​होटल ब्रांडों ये शामिल​

जिन नए होटल ब्रांडों की बात की गई है उनमें रेडिसन ब्लू , रेडिसन, रेडिसन इंडिविजुअल्स और रेडिसन इंडिविजुअल्स रिट्रीट्स शामिल हैं।

Credit: radissonhotels

Stocks To Buy

​पांच नए शहरों में एंट्री​

समूह ने पांच नए शहरों के होटल बिजनेस में भी एंट्री की है।

Credit: radissonhotels

ये 5 नए होटल

इनमें जवाई (राजस्थान), सागर (मध्य प्रदेश), यवतमाल (महाराष्ट्र), ऊटी (तमिलनाडु) और कालीकट (केरल) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडेड होटल खोलने वाला पहला समूह रहा।

Credit: radissonhotels

​राजस्थान के नाथद्वारा स्टेडियम में रेडिसन ब्लू होटल ​

समूह ने राजस्थान के नाथद्वारा स्टेडियम में रेडिसन ब्लू होटल के लिए अनुबंध किया है, जिसमें 234 शानदार कमरे हैं।

Credit: radissonhotels

​भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम होटल​

यह नया होटल भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम होटल होगा, जिसके 75 प्रतिशत कमरों से मुख्य क्रिकेट मैदान का विशेष दृश्य दिखाई देता है।

Credit: radissonhotels

​ यूनीक एक्सपीरियंस​

यह खेल और हॉलिडे के प्रति उत्साही लोगों को एक यूनीक एक्सपीरियंस देता है।

Credit: radissonhotels

​ 180 से अधिक होटल​

रेडिसन होटल समूह भारतीय बाजार में 180 से अधिक होटलों को चला रहा है। (सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं।)

Credit: radissonhotels

Thanks For Reading!

Next: किसने बनाया दिल्ली का एयरपोर्ट, जानें कितनी होती है कमाई