भारत के गुमनाम अरबपति, जो करते हैं करोड़ों का दान, ऐसे करते हैं मदद

Kashid Hussain

May 4, 2023

माइंडट्री के को-फाउंडर सुब्रतो बागची और उनकी पत्नी सुष्मिता ने 2022 में 213 करोड़ दान किए

Credit: Twitter

एनएस पार्थसारथी की वीलिव फाउंडेशन चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूशंस से निकले युवाओं की मदद करती है

Credit: BCCL

एएम नायक कम मशहूर अरबपति हैं। उनकी एएम नायक फाउंडेशन स्किल बिल्डिंग पर फोकस करती है

Credit: BCCL

बिड़ला परिवार की राजश्री बिड़ला कम्युनिटी इनिशिएटिव और रूरल डेवलपमेंट में योगदान देती हैं

Credit: BCCL

किरन नादर की शिव नादर फाउंडेशन सोशियो-इकोनॉमिक गैप को दूर करने के लिए कमिटेड है

Credit: BCCL

किरण मजूमदार-शॉ हेल्थकेयर, आर्ट एंड कल्चर और सिविल राइट्स सोशल एक्शन पर काम करती हैं

Credit: BCCL

अरबपति अनु आगा का नाम शायद ही आपने सुना हो, पर चैरिटी के मामले में वे एक आइकन हैं

Credit: BCCL

सुधा मुर्ति की इंफोसिस फाउंडेशन का मिशन भारत के सुदूर इलाकों में सोशल वर्क करना है

Credit: Sudha-Murty/Instagram

संगीता रेड्डी, संगीता जिंदल और रोहिणी नीलकणी का नाम भी बड़े सोशल वर्कर्स में आता है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिग्गज जिनके एयरलाइन का निकला 'जनाजा' पैसा भी डूबा साख भी गई

ऐसी और स्टोरीज देखें