Nov 22, 2022

भारत के इस गांव के अंडे खा रहे हैं FIFA खिलाड़ी

प्रशांत श्रीवास्तव

नमक्‍कल से 2.5 करोड़ अंडों का निर्यात

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के नमक्कल गांव से 2-2.5 करोड़ अंडों का निर्यात किया गया है।

Credit: istock

फीफा से मांग हुई डबल

फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद से नमक्कल से अंडों की मांग दोगुनी हो गई है।

Credit: pixabay

नमक्कल में 1100 पोल्ट्री फॉर्म

नमक्कल में 1100 के करीब पोल्ट्री फॉर्म हैं, और वहां हर रोज 5-6 करोड़ अंडों का उत्पादन है।

Credit: pixabay

टर्की से सस्ता इंडिया का अंंडा

रिपोर्ट के अनुसार कतर सबसे ज्यादा टर्की से अंडे का आयात करता है, लेकिन भारत के सस्ते अंडे होने के कारण मांग बढ़ी है।

Credit: Twitter

6 डॉलर सस्ता है भारतीय अंडा

तुर्की से कतर को 36-37 डॉलर के रेट पर अंडा मिल रहा है, जबकि भारत उसे 30-31 डॉलर में बेच रहा है।

Credit: Pixabay

कतर दुनिया के सबसे रईस देशों में शामिल

कतर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी मिलने पर काफी विवाद हुआ था।

Credit: FIFA

खाड़ी देशों में भारतीय अंडों की मांग

कतर के अलावा खाड़ी के दूसरे देशों में भी अंडों की काफी मांग रहती है, अब फीफा वर्ल्ड कप से नया बूस्ट मिल गया है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 35 साल में आपके पास होंगे 2.2 करोड़ रु, ये है फॉर्मूला

ऐसी और स्टोरीज देखें