अंबानी से पहले इन अमीरों का बजता था डंका, इस परिवार की चलती थी बादशाहत

Prashant Srivastav

Jul 12, 2023

अंबानी परिवार के पहले कौन

​फोर्ब्स ने साल 1987 से भारत के अमीरों की लिस्ट तैयार करनी शुरू की। उस समय बिड़ला परिवार का जलवा था।​

Credit: Birla-Group

इकलौते अमीर

फोर्ब्स की लिस्ट में पहले सात साल टॉप पर बिड़ला परिवार काबिज रहा। उस समय परिवार की दौलत 2 अरब डॉलर थी।

Credit: BCCL

कहां होगी आज बारिश, जानें

धीरूभाई ने की धमाकेदार एंट्री

धीरूभाई अंबानी साल 1994 में दूसरे भारतीय बने, जो इस लिस्ट में शामिल हुए।

Credit: BCCL

स्टील किंग आए टॉप पर

फोर्ब्स की लिस्ट में साल 1997 में स्टील किंग लक्ष्मी विलास मित्तल टॉप पर पहुंचे।

Credit: BCCL

उदारीकरण का दिखा फायदा

अजीम प्रेमजी ने साल 2000 में एंट्री की और वह 4 साल तक टॉप पर रहे।

Credit: BCCL

मुकेश अंबानी की एंट्री

साल 2006 में मुकेश अंबानी टॉप पर पहुंचे। अगले 3 साल लक्ष्मी विलास मित्तल ने उन्हें चुनौती दी।

Credit: BCCL

बादशाह बने मुकेश अंबानी

2009 से मुकेश अंबानी की बादशाहत कायम हो गई और वह लगातार भारत के अमीर बने हुए हैं।

Credit: BCCL

अनिल अंबानी भी छाए

शुरूआती दौर में अनिल अंबानी भी अमीरों के लिस्ट में रहें। लेकिन फिलहाल वह इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं।

Credit: BCCL

गौतम अडानी ने किया सरप्राइज

मुकेश अंबानी की बादशाहत को इस समय गौतम अडानी ही चुनौती दे रहे हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस अपार्टमेंट में क्या है खास, जहां घर खरीदने को सलमान-रणवीर और दूसरे स्टार बेताब

ऐसी और स्टोरीज देखें