इन भारतीय बैंकों के पास इतने कस्टमर, समा जाए अमेरिका सहित इन देशों की पूरी आबादी
Kashid Hussain
Jul 4, 2023
भारत के कई बड़े बैंकों के पास जितने कस्टमर्स हैं, उतनी बहुत से देशों की आबादी भी नहीं है
Credit: Istock
SBI के पास 45 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, जबकि US की पॉपुलेशन 34 करोड़ है
Credit: Istock
PNB के पास 18 करोड़ ग्राहक हैं, जबकि बांग्लादेश की आबादी 17.3 करोड़ है
Credit: Istock
PNB के ग्राहकों की संख्या रूस की 14.43 करोड़ की आबादी से भी अधिक है
Credit: Istock
HDFC बैंक ने उड़ाया गर्दा
Bank of Baroda के ग्राहकों की संख्या (15.3 करोड़) रूस, मेक्सिको (12.84 करोड़) से अधिक है
Credit: Istock
HDFC-HDFC Bank का मर्जर हो गया है। इससे नई एंटिटी के कस्टर्स की संख्या 13.7 करोड़ हो गई है
Credit: Istock
HDFC-HDFC Bank के कुल कस्टमर्स मेक्सिको (12.84 करोड़), इथियोपिया (12.65 करोड़) से अधिक हैं
Credit: Istock
केनरा बैंक के कस्टमर्स (10.9 करोड़) वियतनाम (9.88 करोड़), ईरान (8.91 करोड़) से अधिक हैं
Credit: Istock
2022 में ICICI Bank के पास 5.2 करोड़ ग्राहक थे, जबकि कई देशों की आबादी इससे कम है
Credit: Istock
कोलंबिया की आबादी 5.20 करोड़, साउथ कोरिया की 5.17 करोड़ और यूगांडा की 4.85 करोड़ है
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: टाटा-अंबानी से कम नहीं है जलवा, जानें कौन है लाइमलाइट से दूर रहने वाला ओबेरॉय परिवार
ऐसी और स्टोरीज देखें