भारत का 30000 श्रीलंका में बनेगा इतना, जानें किसका रुपया मजबूत

Kashid Hussain

Apr 2, 2024

​श्रीलंका की करेंसी​

जिन देशों की करेंसी रुपया है, उनमें पाकिस्तान, नेपाल के साथ-साथ श्रीलंका भी शामिल है

Credit: iStock

​श्रीलंका का रुपया​

हालांकि श्रीलंका का रुपया भारत वाला नहीं है, बल्कि उनकी अलग करेंसी है। वहां की करेंसी श्रीलंकाई रुपया है

Credit: iStock

अडानी पोर्ट्स शेयर टार्गेट

​भारतीय रुपया ​

मगर एक समय था जब श्रीलंका में भारतीय रुपया बतौर करेंसी चलता था

Credit: iStock

​ब्रिटिश राज​

श्रीलंका में ब्रिटिश राज के दौरान वहां भारतीय रुपया भी बतौर करेंसी चलन में रहा है

Credit: iStock

​सीलोन रुपया​

श्रीलंका को पहले सीलोन कहा जाता था। 1948 में अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद वहां 1972 तक सीलोन रुपये का उपयोग हुआ

Credit: iStock

भारतीय रुपया मजबूत

1972 में सीलोन रुपये का नाम बदलकर श्रीलंकाई रुपया कर दिया गया। श्रीलंकाई रुपया भारतीय रुपये से काफी कमजोर है

Credit: iStock

​भारत के 30000 रुपये​

भारत का 1 रुपया श्रीलंकाई 3.60 रुपये के बराबर है। इस तरह भारत के 30000 रुपये 1.08 लाख श्रीलंकाई रु बनेंगे

Credit: iStock

ऐसे बनेगा करोड़पति

वहीं यदि किसी के पास 27,76,122 भारतीय रु हों तो वो श्रीलंका में करोड़पति बन जाएगा

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करोड़पति हैं आप नेता आतिशी, जानें कहां-कहां जमा कर रखा है पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें