Mar 31, 2024
भारत के अलावा भी कई देशों की करेंसी रुपया ही है। इनमें मॉरीशस भी शामिल है
Credit: iStock
मगर इन देशों में से कुछ का रुपया भारतीय रुपये से कमजोर और कुछ का भारतीय रुपये के मुकाबले मजबूत है
Credit: iStock
मॉरीशस का रुपया भारतीय रुपये के मुकाबले मजबूत है। मॉरीशस का 1 रुपया भारतीय 1.80 रु के बराबर है
Credit: iStock
इस तरह भारत के 20000 रु मॉरीशस के 11114.04 रुपये ही बनेंगे। वहीं भारतीय 1 लाख रु मॉरीशस के 55570.21 रुपये बनेंगे
Credit: iStock
मॉरीशस में रुपया 1877 से चल रहा है। इन्वेस्टोपीडिया के अनुसार उससे पहले वहां भारतीय रुपया, ब्रिटिश पाउंड और मॉरीशस डॉलर चलता था
Credit: iStock
मॉरीशस का रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर है। 1 यूएस डॉलर मॉरीशस के 46.34 रुपये के बराबर है
Credit: iStock
इस तरह मॉरीशस के 20000 रुपये अमेरिका में सिर्फ 431.63 डॉलर ही बनेंगे
Credit: iStock
मॉरीशस के अलावा नेपाल, पाकिस्तान, सेशेल्स, श्रीलंका और इंडोनेशिया की करेंसी भी रुपया ही है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स