IND-PAK के दौरान सबसे ज्यादा लोगों ने क्या खाया, इसके आगे पिज्जा-बिरयानी गए हार

Prashant Srivastav

Oct 18, 2023

भारत -पैक मैच का चढ़ा था खुमार

अहमदाबाद में हुए भारत-पाक मैच का खुमार ऐसा था कि 14 अक्टूबर के दिन होटल में कमरा 1.50 लाख रुपये तक मिल रहा था। स्टेडियम में रिकॉर्ड 1 लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद थे।

Credit: istock

इंडियन जर्सी की बिक्री 9 गुना बढ़ी

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी की डिमांड 9 गुना बढ़ गई थी और उसके जरिए निर्माता कंपनी को करीब 150 करोड़ रुपये कमाई हुई।

Credit: istock/ani/icc

अनोखा सर्वे

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार Swiggy ने मैच के दौरान लोगों के खाने-पीने का एक खास सर्वे किया है। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Credit: istock

टूट गए सारे रिकॉर्ड

खाने की डिलिवरी भी तेजी से बढ़ी है। और वेज बर्गर की 1100 फीसदी डिमांड बढ़ गई।

Credit: bccl

बिरयानी से भी ज्यादा बिक्री

सर्वे के वेज बर्गर की बिरयानी से भी ज्यादा बिक्री हुई।

Credit: istock/icc

पिज्जा भी पीछे छूटा

उस दिन वेज बर्गर, चॉको लावा केक से पिज्जा भी पीछे रह गया।

Credit: istock/icc

डिश ऑफ द मैच

वेज बर्गर की जोरदार मांग को देखते हुए उसे भारत-पाक मैच का डिश ऑफ द मैच भी कहा जा सकता है।

Credit: istock

इनकी भी ज्यादा डिमांड

वेज बर्गर के अलावा वेब पिज्जा, चॉको लावा केक, चिकन बर्गर, वेज टैकोज आदि की भी डिमांड रही।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक महीने में 50 हजार बन गए 1.35 लाख, 6 रु के शेयर ने कर दिया मालामाल

ऐसी और स्टोरीज देखें