Nov 18, 2022

ये हैं भारत के सबसे अमीर मुस्लिम

प्रशांत श्रीवास्तव

अजीम प्रेमजी ने विप्रो की स्थापना की

फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार अजीम प्रेज की 9.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ हैं और वह भारत के 18 वें सबसे अमीर शख्स हैं।

Credit: Wipro-Website

एम.ए.युसुफ अली

एम.ए.युसुफ अली भारत के 35 से सबसे अमीर शख्स हैं। इनका लुलु मॉल काफी फेमस हैं, फैशन और रिटेल क्षेत्र में यह कारोबार करते हैं।

Credit: Forbes-Website

युसुफ हामिद

युसुफ हामिद और उनका परिवार भारत के 47 वें सबसे अमीर हैं। उनकी नेटवर्थ 3.9 अरब डॉलर है।

Credit: CIPLA-Website

सिप्ला फॉर्मा कंपनी है

यूसुफ हामिद सिप्ला कंपनी के फाउंडर हैं।

Credit: Cipla-Website

रफीक मलिक

रफीक मलिक भारत के 89 वें सबसे अमीर शख्स हैं। इनकी नेटवर्थ 2.22 अरब डॉलर है।

Credit: Forbes

मेट्रो के देशभर में शोरूम हैं

रफीक मलिक का मेट्रो शूज ब्रांड है।

Credit: Metro

हाबिल खोराकीवाला

हाबिल खोराकीवाला,फॉर्मास्युटिकल कंपनी वुकहॉर्ड के फाउंडर हैं। और 2018 में इनकी 1.3 अरब डॉलर नेटवर्थ थी।(स्रोत: सभी बिजनेसमैन की नेटवर्थ फोर्ब्स 2022 केअनुसार है।)

Credit: Wockhardt

Thanks For Reading!

Next: मेस्सी-रोनाल्डो नहीं, ये है सबसे ज्यादा कमाने वाला फुटबॉलर

Find out More