Nov 18, 2022
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार अजीम प्रेज की 9.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ हैं और वह भारत के 18 वें सबसे अमीर शख्स हैं।
Credit: Wipro-Website
एम.ए.युसुफ अली भारत के 35 से सबसे अमीर शख्स हैं। इनका लुलु मॉल काफी फेमस हैं, फैशन और रिटेल क्षेत्र में यह कारोबार करते हैं।
Credit: Forbes-Website
युसुफ हामिद और उनका परिवार भारत के 47 वें सबसे अमीर हैं। उनकी नेटवर्थ 3.9 अरब डॉलर है।
Credit: CIPLA-Website
यूसुफ हामिद सिप्ला कंपनी के फाउंडर हैं।
Credit: Cipla-Website
रफीक मलिक भारत के 89 वें सबसे अमीर शख्स हैं। इनकी नेटवर्थ 2.22 अरब डॉलर है।
Credit: Forbes
रफीक मलिक का मेट्रो शूज ब्रांड है।
Credit: Metro
हाबिल खोराकीवाला,फॉर्मास्युटिकल कंपनी वुकहॉर्ड के फाउंडर हैं। और 2018 में इनकी 1.3 अरब डॉलर नेटवर्थ थी।(स्रोत: सभी बिजनेसमैन की नेटवर्थ फोर्ब्स 2022 केअनुसार है।)
Credit: Wockhardt
Thanks For Reading!