Feb 14, 2024
भारत का पहला वर्चुअल एटीएम , वीएटीएम ने लांच किया है। इसके तहत कंपनी पहले ट्रांजैक्शन पर एक टोपी गिफ्ट दे रही है। खास बात ये है कि कैश निकालने के लिए कार्ड डिटेल, यूपीआई आदि की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Credit: bccl/VATM
कंपनी के अनुसार वर्चुअल एटीएम के जरिए बिना पारंपरिक एटीएण के पैसा निकाला जा सकेगा।
Credit: bccl/VATM
कंपनी के अनुसार कस्टमर अपने स्मार्टफोन से कैश निकाल सकेंगे।
Credit: bccl/VATM
इसका मतलब यह है कि अब आपको कैश निकालने के लिए एटीएम जाने की जरूरत नहीं है।
Credit: bccl/VATM
इसके लिए कंपनी यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करेगी।
Credit: bccl/VATM
पेमेंट के लिए अपने बैंक के मोबाइल ऐप का यूज करना होगा। शुरूआत में 100-2000 रुपये ही निकाल सकेंगे.. सोर्स-ईटी
Credit: bccl/VATM
पैसे निकालने के लिए कंपनी से जुड़े मर्चेंट के पास जाना होगा।
Credit: bccl/VATM
ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद मर्चेंट से पैसा निकाला जा सकते हैं
Credit: bccl/VATM
Thanks For Reading!
Find out More