Nov 22, 2023
हाल ही में हिताची पेमेंट सर्विसेज ने एनपीसीआई के साथ मिलकर देश का पहला UPI एटीएम लांच किया है।
Credit: BCCL/ISTOCK/HITACHI
चूंकि यह एटीएम यूपीए से ऑपरेट होता है, ऐसे में इससे फ्रॉड के चांस बेहद कम हो जाता है। और कार्ड से होने वाला चांस तो जीरो हो जाता है।
Credit: BCCL/ISTOCK/HITACHI
UPI एटीएम से यूजर किसी भी यूपीआई अकाउंट से किसी भी बैंक का पैसा निकाल सकता है। यूजर को एटीएम पर भी QR स्कैन करने का विकल्प मिलता है।
Credit: BCCL/ISTOCK/HITACHI
यूपीआई एटीएम की सुविधा बेहद सेफ है, ऐसे में उम्मीद है कि एनपीसीआई के साथ मिलकर दूसरे बैंक और व्हाइट लेवल कंपनियां भी यूपीआई एटीएम आने वाले दिनों में लांच करेंगी।
Credit: BCCL/ISTOCK/HITACHI
आम तौर पर एटीएम पर यूजर के कार्ड की क्लोनिंग हो जाती है। जिससे उन्हें फ्रॉड का सामना करना पड़ता है।
Credit: BCCL/ISTOCK/HITACHI
ऐसे में कार्ड से होने वाले फ्रॉड को खत्म किया जा सकता है। यूपीआई एटीएम फ्रॉ़ड के रिस्क को बेहद कम कर देगा।
Credit: BCCL/ISTOCK/HITACHI
कई बैंकों ने कार्डलेस एटीएम सुविधा शुरू की है। लेकिन इसमें पैसे निकालने के लिए ओटीपी और मोबाइन नंबर की जरूरत पड़ती है। लेकिन यूपीआई एटीएम में इसकी जरूरत नहीं होगी।
Credit: BCCL/ISTOCK/HITACHI
यूपीआई से लेन-देन की सबसे अहम खासियत यह है कि आपको एटीएम मशीन पर पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Credit: BCCL/ISTOCK/HITACHI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स