Jan 30, 2024

फूलों से भी कमाई कर लेता है भारत, इन विकसित देशों को करता है निर्यात

Ramanuj Singh

दुनिया में भारतीय फूलों की जबरदस्त डिमांड

फूलों के कारोबार न सिर्फ देश के भीतर होता है बल्कि विकसित देशों में भारतीय फूलों की जबरदस्त डिमांड है।

Credit: unsplash

​सबसे अधिक अमेरिका को निर्यात​

संयुक्त राज्य अमेरिका यानी यूएसए को भारत अपने कुल निर्यात का 25.5% फूलों का निर्यात करता है।

Credit: unsplash

​दूसरे नंबर पर नीदरलैंड को निर्यात​

नीदरलैंड को भारत अपने कुल फूलों के निर्यात का 18.2% निर्यात करता है।

Credit: unsplash

​तीसरे नंबर पर यूएई को निर्यात​

संयुक्त अरब अमीरात को भारत अपने कुल फूलों के निर्यात का 6.7% निर्यात करता है।

Credit: unsplash

​चौथे नंबर पर ब्रिटेन को निर्यात​

यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन को भारत अपने कुल फूलों के निर्यात का 5.0% निर्यात करता है।

Credit: unsplash

​पांचवें नंबर पर जर्मनी​

जर्मनी को भारत अपने कुल फूलों के निर्यात का 4.4% निर्यात करता है।

Credit: unsplash

​छठे नंबर पर मलेशिया​

मलेशिया को भारत अपने कुल फूलों के निर्यात का 4.3% निर्यात करता है।

Credit: unsplash

​सातवें नंबर पर कनाडा​

कनाडा को भारत अपने कुल फूलों के निर्यात का 4.0% निर्यात करता है। (The Indian Index के मुताबिक DGCIS की रिपोर्ट)

Credit: unsplash

Thanks For Reading!

Next: चुपके से सचिन-धोनी का साथी बना ये सुपरस्टार, साउथ का डॉन नंबर-1