Jun 8, 2024
टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से हो चुकी है।
Credit: Twitter
हम आपको न्यूयॉर्क के उस टेम्पररी स्टेडियम में लगी घास के बारे में बता रहे हैं जहां 9 जून को भारत-पाकिस्तान का मैच होना है।
Credit: Twitter
न्यूयॉर्क के इस टेम्पररी स्टेडियम का नाम नसाउ काउंटी है।
Credit: Twitter
इस मेकशिफ्ट स्टेडियम को करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
Credit: Twitter
नसाउ स्टेडियम में बरमूडा घास का इस्तेमाल किया गया है।
Credit: Twitter
अमेजन वेबसाइट के मुताबिक 4 किलो बरमूडा घास के बीज की कीमत भारत में 6 हजार रुपये है। यानी किलो घास 1,500 रुपये की पड़ेगी।
Credit: Twitter
इस घास का इस्तेमाल बेसबॉल और फुटबॉल ग्राउंड में होता है इसे घर के गार्डेन में भी लगाया जा सकता है।
Credit: Twitter
यह घास गर्मी वाले क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है और ज्यादा पानी के बिना भी जल्दी नहीं सूखती है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More