Jun 8, 2024

भारत-पाक मैच में पिच पर यूज होगी ये खास घास, जानें एक किलो का रेट

Ashish Kushwaha

​टी-20 वर्ल्ड कप​

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से हो चुकी है।

Credit: Twitter

​न्यूयॉर्क के स्टेडियम में लगी है ये खास घास​

हम आपको न्यूयॉर्क के उस टेम्पररी स्टेडियम में लगी घास के बारे में बता रहे हैं जहां 9 जून को भारत-पाकिस्तान का मैच होना है।

Credit: Twitter

Sanjiv Bhasin Pick

​नसाउ काउंटी नाम के स्टेडियम में होगा मैच​

न्यूयॉर्क के इस टेम्पररी स्टेडियम का नाम नसाउ काउंटी है।

Credit: Twitter

कितने में बना है स्टेडियम

इस मेकशिफ्ट स्टेडियम को करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

Credit: Twitter

बरमूडा घास

नसाउ स्टेडियम में बरमूडा घास का इस्तेमाल किया गया है।

Credit: Twitter

बरमूडा घास की कीमत

अमेजन वेबसाइट के मुताबिक 4 किलो बरमूडा घास के बीज की कीमत भारत में 6 हजार रुपये है। यानी किलो घास 1,500 रुपये की पड़ेगी।

Credit: Twitter

घर के गार्डेन में कर सकते हैं इस्तेमाल

इस घास का इस्तेमाल बेसबॉल और फुटबॉल ग्राउंड में होता है इसे घर के गार्डेन में भी लगाया जा सकता है।

Credit: Twitter

ज्यादा पानी की जरूरत नहीं

यह घास गर्मी वाले क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है और ज्यादा पानी के बिना भी जल्दी नहीं सूखती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: आपकी थाली तक कहां से पहुंचती है अरहर दाल, कभी सोचा