Jun 15, 2024
Hyundai मोटर इंडिया भारतीय शेयर बाजार IPO लाकर एंट्री के लिए तैयार हैं।
Credit: Hyundai
कंपनी लगभग 25,000 करोड़ रुपये IPO के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है।
Credit: Hyundai
ऐसे में हम आपको Hyundai की शुरुआत कैसे हुई इसके बारे में बता रहे हैं।
Credit: Hyundai
दक्षिण काोरिया की कंपनी हुंडई मोटर की साल 1996 में भारत में एंट्री हुई थी। Hyundai का दक्षिण कोरिया से बाहर पहला प्लांट भारत में लगा था।
Credit: Hyundai
Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की नींव 1996 को तमिलनाडु में श्रीपेरम्बुदुर के इरुंगट्टुकोट्टई में रखी गई थी।
Credit: Hyundai
देश की दूसरी और दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Hyundai के फाउंडर कीचुंग जू-युंग हैं।
Credit: Hyundai
इस कंपनी को बनाने में उन्हें घर की गाय को बेचने पर मिले पैसे और चावल की दुकान के पैसों ने बहुत मदद की।
Credit: Hyundai
कंपनी के फाउंडर कीचुंग गरीब परिवार से थे वह 4 बार बिजनेस करने के लिए घर से भागे थे।
Credit: Hyundai
Hyundai वेबसाइट के मुताबिक 1933 में चुंग ने अपने पिता की एक गाय बेचकर राजधानी सियोल के लिए ट्रेन का टिकट बुक किए थे। और शहर में रहकर बिजनेस करना सीखा और कार कंपनी बनाई।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More