Jun 15, 2024

घर की गाय बेच खड़ी कर दी Hyundai कंपनी, दुनिया भर में बेचती है कार

Ashish Kushwaha

​Hyundai मोटर इंडिया IPO​

Hyundai मोटर इंडिया भारतीय शेयर बाजार IPO लाकर एंट्री के लिए तैयार हैं।

Credit: Hyundai

​25,000 करोड़ रुपये का IPO ​

कंपनी लगभग 25,000 करोड़ रुपये IPO के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है।

Credit: Hyundai

​Hyundai की शुरुआत कैसे हुई​

ऐसे में हम आपको Hyundai की शुरुआत कैसे हुई इसके बारे में बता रहे हैं।

Credit: Hyundai

Hyundai की भारत में एंट्री कब हुई

दक्षिण काोरिया की कंपनी हुंडई मोटर की साल 1996 में भारत में एंट्री हुई थी। Hyundai का दक्षिण कोरिया से बाहर पहला प्लांट भारत में लगा था।

Credit: Hyundai

​Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड​

Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की नींव 1996 को तमिलनाडु में श्रीपेरम्बुदुर के इरुंगट्टुकोट्टई में रखी गई थी।

Credit: Hyundai

​Hyundai को बनाने वाले की स्टोरी​

देश की दूसरी और दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Hyundai के फाउंडर कीचुंग जू-युंग हैं।

Credit: Hyundai

गाय बेचकर शहर पहुंचे

इस कंपनी को बनाने में उन्हें घर की गाय को बेचने पर मिले पैसे और चावल की दुकान के पैसों ने बहुत मदद की।

Credit: Hyundai

​ 4 बार बिजनेस करने के लिए घर से भागे​

कंपनी के फाउंडर कीचुंग गरीब परिवार से थे वह 4 बार बिजनेस करने के लिए घर से भागे थे।

Credit: Hyundai

शहर में आकर किया संघर्ष

Hyundai वेबसाइट के मुताबिक 1933 में चुंग ने अपने पिता की एक गाय बेचकर राजधानी सियोल के लिए ट्रेन का टिकट बुक किए थे। और शहर में रहकर बिजनेस करना सीखा और कार कंपनी बनाई।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बुर्ज खलीफा पर अपना 'वीडियो' चलाने के लिए किसकी मंजूरी जरूरी, इतना होगा खर्च