Nov 14, 2023

दौलत के ढेर पर पति गौतम सिंघानिया, तलाक के बाद पत्नी नवाज के हिस्से में क्या

Ashish Kushwaha

​तलाक की वजह से चर्चा में​

एक और अरबपति तलाक की वजह से चर्चा में है। इस बार रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का नाम खबरों में है।

Credit: InstagramGautamsinghania99

​पत्नी नवाज मोदी​

उन्होंने पत्नी नवाज मोदी से शादी के 32 साल बाद अलग होने का ऐलान किया है।

Credit: InstagramGautamsinghania99

Tata Technologies IPO

तलाक होने पर पति की संपत्ति में मिलते हैं हिस्से

समझौते के तहत यदि उनकी पत्नी उनसे अलग होती हैं उनकी संपत्ति और एसेट नवाज मोदी के हिस्से में भी आएंगे।

Credit: InstagramGautamsinghania99

​गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ​

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ 11 हजार करोड़ रुपये है।

Credit: InstagramGautamsinghania99

​लग्जरी लाइफ जीते हैं ​गौतम सिघानिया ​

गौतम सिघानिया अपनी लग्जरी लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं।

Credit: InstagramGautamsinghania99

​कई मंहगी रेसिंग सुपरकार्स के मालिक​

उनके पास कई रेसिंग सुपरकार्स हैं जिनमें लेम्बोर्गिनी गैलार्डो LP 570 सुपरलेगेरा, लोटस एलिस कन्वर्टिबल, निसान स्काईलाइन GTR, होंडा S2000, फेरारी 458 इटालिया और ऑडी Q7 शामिल है।

Credit: InstagramGautamsinghania99

​प्राइवेट जेट और चॉपर्स के मालिक​

उनके पास दो हेलीकॉप्टर और बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये है।

Credit: InstagramGautamsinghania99

​स्पीडबोट्स से भी लगाव ​

गौतम सिंघानिया को स्पीडबोट्स से भी लगाव है, उन्होंने स्पीडबोट्स का नाम जेम्स बॉन्ड की फिल्मों के नाम पर गोल्डनआई, गोल्डफिंगर, ऑक्टोपसी और थंडरबॉल रखा है।

Credit: InstagramGautamsinghania99

गौतम सिंघानिया, जेके हाऊस​

गौतम सिंघानिया के पास 6000 करोड़ रुपये का भारत का दूसरा सबसे ऊंचा और महंगा घर जेके हाऊस है।

Credit: InstagramGautamsinghania99

Thanks For Reading!

Next: पापा नारायण मूर्ति की तरह खुद्दार हैं बेटे रोहन, 35000 करोड़ छोड़ कर रहे ये काम