​झुकता-सिकुड़ता और फैलता भी है हावड़ा पुल, केवल इतने करोड़ में हुआ कमाल

Prashant Srivastav

Dec 26, 2023

इंजीनियरिंग में अजूबा

हावड़ा पुल को इंजीनियरिंग का अजूबा माना जाता है। यह बिना नट-बोल्ट के पिछले 80 साल से टिका हुआ है।

Credit: bccl

दुनिया में तीसरा पुल

हावड़ा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अनुसार इस खास तकनीकी के साथ बना यह दुनिया का तीसरा सबसे लंबा पुल है।

Credit: bccl

गर्मी में फैलता और जाड़े में सिकुड़ता

पुल की खासियत यह है कि गर्मी में 4.8 इंच फैल जाता है। जबकि जाड़े में इतना ही सिकुड़ जाता है।

Credit: bccl

हवा के साथ झुकता भी है

भूकंप और तेज हवाओं को देखते हुए यह पुल झुकता भी है। जब भी तेज हवाएं चलती हैं हावड़ा पुल झुक जाता है।

Credit: bccl

किसने बनाया

हवाड़ा पुल को 1943 में बनाया गया था। इसे इंजीनियर रेंडल, पॉमर और ट्रिटॉन ने मिलकर डिजाइन किया था।

Credit: bccl

8 साल में बना

हावड़ा पुल 8 साल में बनकर तैयार हुआ था और उसे बनाने में 26000 टन स्टील का यूज हुआ।

Credit: bccl

3.33 करोड़ रुपये में बना

हावड़ा पुल को 1943 में बनाने की लागत 3.33 करोड़ रुपये आई थी।

Credit: bccl

300 फुट की ऊंचाई पर टिका

पुल नदी के दोनों छोर पर खड़े खंभे पर 300 फुट की ऊंचाई पर टिका हुआ है।

Credit: bccl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये ड्राइवर ओला-उबर को दे रहा टक्कर, क्या इस बार 'नैनो' हो जाएगा हिट

ऐसी और स्टोरीज देखें