Nov 30, 2022
By: Medha Chawlaनई नौकरी ढ़ूंढने में सबसे ज्यादा जरूरी होता है सीवी यानी Resume। सभी कंपनियों के HR सीवी देखकर ही उम्मीदवार को शार्टलिस्ट करते हैं। इसके बाद ही लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
अगर आप भी नौकरी खोज रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका CV सबसे बेस्ट होना चाहिए ताकि आप एचाआर पर अच्छा इंप्रेशन बना सकें। आइए जानते हैं बेहतर सीवी बनाने के टिप्स।
सीवी की शुरुआत में अपनी स्किल्स का सारांश लिखें। इससे सीवी देखते ही एचआर आकर्षित हो जाएंगे और वे आपका पूरा सीवी पढ़ने के लिए मजबूर होंगे। सीवी में अपनी पर्सनल प्रोफाइल भी जरूर डालें।
अपने रिज्यूमे में अपनी पिछली नौकरी और जिम्मेदारियों को अच्छे से लिस्ट करें और अपनी उपलब्धियों की भी डिटेल डालें। इससे आपका सीवी दूसरे कैंडिडेट से अलग होगा।
जॉब की डिटेल को स्पष्ट रूप से लिखें और बताएं कि आप उक्त जॉब रोल के लिए सबसे उचित उम्मीदवार क्यों हैं। जितना अच्छे से आप उस भूमिका को समझेंगें, जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा।
सीवी में पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल ग्रोथ पर भी ध्यान जरूर दें। सीवी में स्पष्ट बताएं कि पिछले कुछ सालों में कैसे और कितनी ग्रोथ की है। अपनी उपलब्धियों के बारे में जितने अच्छे से बताएंगे, आपके लिए उतना ही फायदेमंद होगा।
जॉब के लिए अप्लाई करते समय अपने सीवी में अच्छे से लिखें कि आपको यह काम अच्छी तरह से आता है और आप इसके उपयुक्ट कैंडिडेट हैं। जैसे अगर आप राइटिंग के क्षेत्र में अप्लाई कर रहे हैं, तो अपनी भाषा और स्किल्स के बारे में बता सकते हैं।
आप जिस भी इंडस्ट्री में काम करते हैं और आवेदन कर रहे हैं, अगर आपको उस फील्ड की अच्छी-खासी नॉलेज है, तो आप नियोक्ताओं के लिए बहुत अधिक आकर्षक हो सकते हैं।
अपने सीवी को और आकर्षित बनाने के लिए इसमें अच्छे शब्दों का प्रयोग करें। आप अपने सीवी पर जितना अपनी उपलब्धियों को अच्छे शब्दों में लिखेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स