Jan 19, 2023
By: Medha Chawlaअगर आप भी अक्सर प्लेन से सफर करते हैं और एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए लगी लंबी लाइनों से परेशान हैं, तो यह फोटो स्टोरी आपके काम की है। अब आपके सारे काम आसानी से हो जाएंगे।
प्लेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। DigiYatra की मदद से आप आसानी से एयरपोर्ट पर एंट्री कर सकते हैं। इसके लिए आपको लंबी लाइनों में लगने की कोई जरूरत नहीं।
DigiYatra जे जरिए एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए आपको सबसे पहले हवाई अड्डे के ई-गेट पर अपना बार कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा।
Boarding Pass स्कैन करने के बाद यहां लगे Facial Recognition की मदद से आपकी पहचान की जाएगी। आपके फेस और आपके दस्तावेज को वैरिफाई किया जाएगा।
इसके बाद आप आसानी से ईगेट के जरिए एयरपोर्ट और सिक्योरिटी चेक से गुजर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप DigiYatra App जरूर डाउनलोड करना होगा।
ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी डिटेल भी भरनी होगी। आधार बेस्ड वैलिडेशन और सेल्फ इमेज के साथ अपनी जानकारी को डालें। आपकी जानकारी को ऑथेंटिकेट भी किया जाता है।
आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी आएगा, जिसे आपको भरना होगा। इसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर वेब चेक इन करते समय आप अपनी टिकट ऐप पर डाउलोड कर लें।
डिजी यात्रा सर्विस का उद्घाटन करते समय उड्डयन मंत्री ने कहा था कि इस सर्विस को प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स