Dec 29, 2022
By: Medha Chawlaभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI की ओर से भारत के सभी निवासियों को 12 अंकों की अनूठी एक पहचान, यानी Aadhaar Card जारी किया जाता है।
कोई भी व्यक्ति, जो भारत का निवासी है, अपनी इच्छा से आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए एनरोल कर सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अब तक करोड़ों आधार नंबर जारी कर चुका है।
आधार दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल पहचान प्रोग्राम है जो बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक आधारित अद्वितीय डिजिटल पहचान प्रदान करता है।
हाल ही में वैधानिक निकाय ने कहा था कि जिन यूजर्स को आधार कार्ड 10 साल पहले जारी किया गया था, वे अपने कार्ड की जानकारी को अपडेट कर लें।
यूआईडीएआई ने निवासियों से कहा है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले जारी हुआ था और इसके बाद उसे एक भी बार अपडेट नहीं किया है, तो ही आपको अपने दस्तावेज को अपडेट करवाने की जरूरत है।
निवासी दस्तावेज को या तो myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन तरीके से अपलोड करके अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड का इस्तेमाल बच्चों का स्कूल में एडमिशन, बैंक अकाउंट खुलवाने, यात्रा के दौरान, होटल बुकिंग के लिए, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए, मार्केट में निवेश करने के लिए, और भी कई काम के लिए किया जाता है।
आधार में कार्ड होल्डर्स की जरूरी जानकारी जैसे नाम, फोटो, जन्मतिथि, पता आदि सभी जानकारी दर्ज होती है। दस्तावेज की अहमियत को देखते हुए UIDAI ने आधार के कई फॉर्मेट्स जारी किए हैं।
आधार कार्ड चार तरह के होते हैं - eAadhaar, Aadhaar Letter, mAadhaar और Aadhaar PVC Card, पीवीसी कार्ड इसका सबसे नया संस्करण है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स