Dec 28, 2023

2024 में जमकर कमाना है पैसा, तो अभी से कर लें ये 6 प्रतिज्ञा

Ramanuj Singh

नए साल में ज्यादा पैसा बचाना और कमाना चाहते हैं

नया साल 2024 आ रहा है। हम सभी पहले से अधिक पैसा कमाना और बचाना चाहेंगे।

Credit: Pixabay

​बजट बनाएं​

किसी भी अनावश्यक खर्च को कम करने और अधिक पैसा बचाने के लिए इस नए साल में आपको सबसे पहले बजट बनाना चाहिए।

Credit: Pixabay

​कैसे बचाएं अधिक पैसा?​

वर्ष 2024 में अधिक पैसा बचाने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं।

Credit: Pixabay

जिस गिफ्ट की जरुरत नहीं, बेच दें

अगर आपके घर में कोई अवांछित गिफ्ट पड़ा है, तो उन्हें बेच दें।

Credit: Pixabay

​खर्च कम करें​

इस साल पैसे बचाने के लिए कर्ज घटाने को अपनी प्राथमिकता बनाएं। पहले उच्च-ब्याज वाले लोन का भुगतान करने का प्रयास करें और फिर अगले लोन को खत्म करने के लिए बढ़ें।

Credit: Pixabay

​निवेश करें​

शेयर बाजार, फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य विभिन्न तरीकों से निवेश शुरू करने को अपने नए साल का संकल्प बनाएं।

Credit: Pixabay

​पर्सलन फाइनेंस का ज्ञान बढ़ाएं​

पर्सलन फाइनेंस के बारे में अपने ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए किताबें पढ़ें, सेमिनार में जाएं या ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लें। इससे आपको बहुत अधिक पैसे बचाने में मदद मिलेगी।

Credit: Pixabay

​बिना यूज की चीजों को बेच दें​

अपने घर में मौजूद हर अवांछित चीज को साफ करने और उसे पैसे के बदले बेचने का निश्चय करें।

Credit: Pixabay

Thanks For Reading!

Next: कितनी दौलत छोड़ गए विजयकांत, कभी जयललिता और करूणा को दी थी टक्कर