Dec 2, 2022
By: Medha Chawlaभारत में गरीब तबके के लोगों को आर्थिक रूप से फायदा देने के लिए भारत सरकार के साथ- साथ राज्य सरकारें भी कई तरह की योजनाएं चलाती हैं।
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सरकार ई-श्रम कार्ड की सुविधा देती है। इसके लिए सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल की भी शुरुआत की गई।
ई-श्रम कार्ड के कई फायदे हैं। अगर आप इसे बना लेते हैं, तो आपको लाखों का लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस।
ई-श्रम कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें किसी भी कामगार को प्रीमियम नहीं देना होता है और तब भी सभी को बीमा कवर मिलता रहता है।
सरकार के ई-श्रम कार्ड में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत आपको 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
अगर कामगार की किसी हादसे में मृत्यु हो जाती है, तो योजना के तहत उसे 2 लाख रुपये का कवर मिलता है। विकलांगता होने पर 1 लाख रुपये की राशि भी मिलती है।
e-SHRAM Card के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जो Aadhaar Card से लिंक हो। इसके बाद कैप्चा कोड भी डालें और मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
इसके बाद अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें और फिर अपनी फोटो अपलोड कर दें। इस पूरे प्रोसेस के बाद आपका ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स