Jun 23, 2025
'ग्रीन गोल्ड' शिमला मिर्च की एक संकर (हाइब्रिड) किस्म है जो अधिक उपज देती है और रोग प्रतिरोधक भी होती है।
Credit: istock
यह किस्म बाजार में काफी डिमांडिंग है, जिससे इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
Credit: istock
ग्रीन गोल्ड किस्म को आप ओपन फील्ड और ग्रीनहाउस दोनों में उगा सकते हैं।
Credit: istock
इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी जिसमें जल निकासी अच्छी हो, सबसे उपयुक्त रहती है।
Credit: istock
इस किस्म की खेती में जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए जिससे पौधों की सेहत और उत्पादन दोनों बेहतर होते हैं।
Credit: istock
पौधों की रोपाई 45 सेमी की दूरी पर करनी चाहिए ताकि पौधों को पर्याप्त पोषण और स्थान मिल सके।
Credit: istock
रोपाई के बाद करीब 60 से 70 दिनों में फल आने लगते हैं।
Credit: istock
एक हेक्टेयर में इस किस्म से करीब 250 से 400 क्विंटल तक शिमला मिर्च की उपज प्राप्त की जा सकती है।
Credit: istock
इस किस्म के फल मजबूत होते हैं, इसलिए इसे लंबी दूरी तक बिना खराब हुए पहुंचाया जा सकता है।
Credit: istock
इसकी उच्च पैदावार और मांग के कारण किसान लाखों रुपये तक का शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं। (डिस्क्लेमर: यह जानकारी इंटरनेट पर आधारित है, अगर आपको इसकी खेती करनी है तो कृषि एक्सपर्ट से संपर्क करें।)
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स