Jul 8, 2024
Credit: istock
यदि आप टेलीकॉम कानून द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा सिम कार्ड लेते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
Credit: istock
सिर्फ इतना ही नहीं बार-बार नियम का उल्लंघन करने पर आपको जेल भी हो सकती है।
Credit: istock
आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं यह आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
Credit: istock
सरकार के पास 'संचार साथी' पोर्टल है, जिसकी मदद से आप आसानी से जांच सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं।
Credit: istock
आपको संचार साथी' पोर्टल पर जाना है और Know Your mobile connections पर क्लिक करना है।
Credit: istock
यहां आपको अपना फोन नंबर और कैप्चा और ओटीपी दर्ज करना है। इसके बाद आपके नाम रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट दिख जाएगी।
Credit: istock
यदि आपको लगता है कि लिस्ट में से आपके नाम रजिस्टर्ड नंबर आप यूज नहीं कर रहे हैं तो आप इसे बंद भी करवा सकते हैं। आपको बस रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More