​होटल में कैसे बुक करें सस्ता कमरा,ये ट्रिक हमेशा आएंगी काम​

Prashant Srivastav

Jun 10, 2024

कराएं रजिस्ट्रेशन

कई बुकिंग साइट कस्टमर से रजिस्ट्रेशन एडवांस में करने को कहती है। इसका फायदा लेटेस्ट ऑफर, सबसे जल्दी मिलने के रूप में होता है।

Credit: freepik

नई बुकिंग वेबसाइट को भी देखें

जिन बुकिंग वेबसाइट का आप हमेशा इस्तेमाल करते हैं, उसके अलावा नई वेबसाइट को भी सर्च करें। पहली बार सर्च करने की वजह से आपको सस्ता रेट मिल सकता है।

Credit: freepik

एडवांस बुकिंग

अगर आपका प्लान अचानक नहीं बना है तो कोशिश करें कि एडवांस में बुकिंग करें । ऐसे में हमेशा सस्ती बुकिंग का ऑफर मिल जाता है।

Credit: freepik

बुकिंग प्वाइंट का करें यूज

जिन वेबसाइट से आप बुकिंग करते हैं, वह हर बुकिंग पर प्वाइंट देती हैं। अगली बुकिंग पर इन प्वाइंट का इस्तेमाल करें। इससे डिस्काउंट और अपग्रेड का ऑफर मिल सकता है।

Credit: freepik

फर्स्ट टाइम डिस्काउंट

कई होटल फर्स्ट टाइम बुकिंग पर अच्छा खासा डिस्काउंट देते हैं। बुकिंग करते समय इसे जरूर चेक करना चाहिए।

Credit: freepik

कूपन कोड

बुकिंग एप पर कूपन कोड के जरिए डिस्काउंट का विकल्प मिलता है। ऐसे में बुकिंग से पहले कूपन कोड को सर्च करें।

Credit: freepik

लास्ट मिनट डील

कई बार लास्ट मिनट डील भी सस्ते बुकिंग का विकल्प देती है। ऐसे में यह विकल्प कई बार काम आ जाता है।

Credit: freepik

फेवरेट होटल का अलर्ट

कई बार आप जिस होटल में रुकना चाहते हैं, वह आपकी जेब पर भारी पड़ता है। ऐसे में होटल का अलर्ट रजिस्टर करें। ऐसे में उसके जरिए डिस्काउंट का ऑफर मिल सकता है।

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टोल से सबसे ज्यादा कमाते ये राज्य, जानेंनंबरवनकौन

ऐसी और स्टोरीज देखें