गर्मियों में ऐसे मिलेंगी सस्ती हवाई टिकट, फॉलो करें ये 5 टिप्स

आशीष कुशवाहा

Apr 16, 2023

वीकेंड की तुलना में मंगलवार से गुरुवार के बीच फ्लाइट का किराया कम होता है।

Credit: istock

हवाई टिकट 6 हफ्ते पहले बुक कराने से आपको कम कीमत पर टिकट मिल जाएगी।

Credit: istock

अपनी जर्नी की तारीख पास आने के 3-4 दिन में पर टिकट हमेशा महंगी मिलेगी।

Credit: istock

हवाई टिकट बुक कराने से पहले एयरलाइन की वेबसाइट पर जाकर प्राइस चेक कर लें।

Credit: istock

कई बार एयरलाइंस कंपनियां डिस्काउंट ऑफर चला रही होती हैं जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।

Credit: istock

अन्य वेबसाइट पर टिकट का प्राइस चेक करें। ट्रैवल एजेंट को कॉल करके भी टिकट प्राइस चेक करें

Credit: istock

फ्लाइट टिकट बुक करने से पहले 3 से 4 वेबसाइट चेक करें।

Credit: istock

अपनी टिकट की बुक करने के 24 घंटे बाद एयरफेयर चेक करें कि हवाई किराया कम हुआ या नहीं।

Credit: istock

अगर एयरफेयर कम हो गया है तो अपनी टिकट कैंसिल करके फिर से टिकट बुक कर दें।

Credit: istock

कई बार बिना पेनल्टी के भी आप अपनी टिकट कैंसल कर सकते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक साल में 290 करोड़, अश्नीर ग्रोवर की कमाई का ये है राज

ऐसी और स्टोरीज देखें