Dec 6, 2022
By: Medha Chawlaडेबिट कार्ड के चोरी या उसके गुम होने के मामले में SBI ग्राहकों को तुरंत बैंक को रिपोर्ट करनी चाहिए ताकि लेनदेन को तुरंत रोका जा सके।
इसके बाद ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके, बैंक ब्रांच में जाकर या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।
इसके लिए https://retail.onlinesbi.sbi/retail/blockatmcard.htm पर जाएं और अकाउंट नंबर डालें।
अब देश का चयन करें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा दर्ज करके और सबमिट पर क्लिक कर दें।
बैंक के टोल-फ्री नंबरों पर कॉल करें- 1800 11 2211 या 1800 425 3800 पर। यह SBI ATM Card को ब्लॉक करने का तेज तरीका है।
इसके अलावा आप बैंक को एसएमएस भेजकर भी अपने एसबीआई एटीएम या डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए ब्लॉक XXXX को 567676 पर भेजें। यहां XXXX डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक हैं।
एसएमएस भेजने के लिए आपको बैंक अकाउंट से लिंक सेलफोन नंबर का इस्तेमाल करना होगा। बैंक को मेसेज मिलने के बाद आपको एक कंफर्मेशन एसएमएस मिलेगा।
एटीएम कार्ड धारक सजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर भी कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए बैंक में जाकर अधिकारी से अपने एटीएम-कम-डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का रिक्वेस्ट करें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स